New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/03/dkb-68.jpg)
DKB ( Photo Credit : न्यूज नेशन)
देश में इस समय त्यौहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज आई है. संकेत मिले हैं कि घरेलू अर्थव्यवस्था में लगातार रिकवरी बनी हुई है. दरअसल, देश में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी लागू होने के बाद से अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा कलैक्शन हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला जब अप्रैल 2021 में रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ जीएसटी कलेक्ट हुआ था. इसके साथ ही मासिक IMS Market India Manufacturing Purchasing Index में भी अक्तूबर में लगातार चौथे महीने विस्तार नोट किया गया है. बेहिसाब महंगाई के बावजूद अर्थव्यवस्था में कैसे हुआ सुधार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Advertisment
- 2016 में आईबीसी कोड आया था, एनपीए के लिए :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- आज की डेट में रिकवरी 40 प्रतिशत है:मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- हमारे बैंकों की बैलेंसशीट भी क्लीन हो गई है :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- प्रधानमंत्री के कई निर्णयों की वजह से निवेशक को सकारात्मक संकेत जाता है :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- एमएसएमई सेक्टर पर जितना ध्यान देना चाहिए था, उतना नहीं दिया गया :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- अर्थव्यवस्था में कमी की वजह कॉरपोरेट टैक्स में आई कमी भी है :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बैठ गई थी :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- हमारी आर्थिक रिकवरी काफी तेज है :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- नोटबंदी सरकार का फैसला ज्यादा अच्छा नहीं था :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- पीएलआई के कारणमैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ हुई है :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- आर्थिक रिकवरी की वजह से रोजगार भी बढ़ रहे हैं :मनोज गैरोला, एडिटर-इन-चीफ न्यूज नेशन
- पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी होने के कारण देश में महंगाई बढ़ी हुई है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- जब वस्तुएं बाजार में अधिक बिक रही हों तभी टैक्स ज्यादा आता है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- जब लोग अधिक से अधिक सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हो तभी टैक्स अधिक आता है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- यह अर्थव्यवस्था रिकवरी की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- अक्टूबर 2014 के बाद से डीजल पूरी तरह से बाजार के हवाले है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- एक जनवरी 1995 को एक अंतरराष्ट्रीय करार हुआ था तेल को लेकर :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- तेल के मूल्य सरकार नहीं बाजार बढ़ा रहा है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- सरकार टैक्स करके तेल के दामों को कम जरूर कर सकती है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- 80 करोड़ लोगों को सरकार मुफ्त में राशन दे रही है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कोरोना का मुफ्त टीका कहां से आ रहा है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- डेढ़ करोड़ लोगों ने जीएसटी रिर्टन भरे हैं :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- एक फैमिली किसी भी तरह से अपनी राजनीति स्थापित करना चाहती है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- नकारात्मक सोच वालों को कुछ सकारात्मक नहीं दिखाई दे सकता :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- मूल्य नियंत्रित करना सरकार के कंट्रोल में नहीं है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- पूरे देश में बंपर फसल पैदा हुई है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- देश में 43 लाख ट्रैक्टर हैं किसानों पर :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- सरकार ने सोलर एलायंस बनाया, देश सोलर एनर्जी यूज करेगा :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को एक बेहतर से बेहतर कदम उठाए :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- मंहगाई से जुड़े अधिकांश गाने किसके दौर में बने हैं :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- सरकार ने संवेदनशीलता के साथ बेरोजगार लोगों को ध्यान रखा है :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- दुनिया के इतिहास में कोरोना जैसी आर्थिक विपदा पहले कभी नहीं आई :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- हम अब सुधार की ओर बढ़ना शुरू हुए हैं :डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- पिछले 11 महीनों में गैस सिलेंडर के दाम एक रुपया प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ रहे हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- 3 प्रतिशत लोगों की आय बढ़ी 97 प्रतिशत लोगों की आय घटी है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- देश में बेरोजगारी का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- डीजल और पेट्रोल क्यों इतनी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- देश में 97 प्रतिशत लोगों को रिकवरी का फायदा नहीं मिल रहा है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- पिछले साल कच्चे तेल की कीमत 25 डॉलर प्रति बैरल कम हुई, फायदा मिला? :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- क्यों प्रतिदिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- 70 सत्तर पर केंद्र एक्साइज ड्यूटी लेती है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- जीरो रिर्टन को भी फाइलिंग कहते हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- जो बाइडेन अमीरों से टैक्स लेकर अमेरिका कापुनर्निर्माण कर रहे हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- मध्यम आय वर्ग के लोगों को टैक्स में कोई राहत नहीं दी गई :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- जयराम ठाकुर ने चुनाव हारने का कारण बढ़ी हुई महंगाई बताया :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- किसानों को एमएसपी दीजिए, किसानों के हाथ में पैसा आएगा :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- किसानों के हाथ में पैसा आएगा तो बाजार में डिमांड बढ़ेगी :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- देश के दो उद्योगपति की 1000 प्रतिशत की वेल्थ कैसे बढ़ गई :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- कोई भी हवाई अड्डा किसी एक व्यक्ति को ही क्यों जाता है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- हमारे बैंकों में एक बड़ी हिस्सेदारी किसी एक व्यक्ति को ही क्यों जाती है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- हम हंगर इंडेक्स में यमन और सोमालिया के साथ खड़े हैं :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- टैक्स देने वालों की आय क्यों नहीं बढ़ती है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- टैक्स का पैसा लोगों की भलाई के लिए क्यों नहीं किया जाता है :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
- 15 से 20 प्रतिशत तेल के दाम घटना से उपभोग बढ़ेगा :प्रो. गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
Source : News Nation Bureau
deepak-chaurasia
desh-ki-bahas
desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia
tv-debate-show-desh-ki-bahas
Indian Econo
desh-ki-bahas-show
desh-ki-bahas-news
desh-ki-bahas-on-youtube
deshkibahas
desh-ki-bahas-on-facebook
desh-ki-bahas-on-twitter
Indian Economy News