logo-image

यूपी चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज़ कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैराना का दौरा कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

Updated on: 08 Nov 2021, 09:23 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैराना का दौरा कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैराना में पूर्ववर्ती सरकार में हिंसा के शिकार हुए परिवार अब वापस आ रहे हैं. यह लोग अपने पूर्वजों की भूमि पर रहें, यहां की विरासत को संरक्षण देने और व्यापारिक व औद्योगिक माहौल को बढ़ाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग करेगी. अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति निरंतर जारी रहेगी. यूपी चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज़ कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कैराना मुद्दा फिर से उठाने का कारण यह साफ नजर आ रहा है कि चुनाव में बीजेपी को साफ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगर जाट और गुर्जर समुदाय नाराज है तो बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है  : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • कैराना मुद्दा उठाना बीजेपी की कमजोरी है  : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • विपक्ष को आरोप लगाने का अधिकार है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पिछली सरकार में कैराना से कई लोग पलायन कर गए थे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सीएम योगी आज कैराना गए और वापस लौटे लोगों से मुलाकात की : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कैराना से लोग पलायन करने को मजबूर हुए : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता था : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • प्रवास और पलायन के बीच अंतर होता है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कैराना में लोगों से वसूली की गई : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हिंदू से इतनी नफरत सपा, कांग्रेस को कैसे हो जाती है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पिछली सरकार में अपराधियों को संरक्षण : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कश्मीर से निष्कासित लोगों को भी माइग्रेंट कहा गया है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • आज तक एक भी पयायन किया हुआ परिवार नहीं लौटा है, लेकिन योगी ने ये इतिहास रचा है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • क्या हिंदू सुरक्षा का मुद्दा किसी चुनाव का मुद्दा नहीं होना चाहिए? : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • हिंदू सुरक्षा का मुद्दा चुनाव में सर्वोपरि मुद्दा होना चाहिए : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • अगर हिंदू सुरक्षा मुद्दा नहीं बनेगा तो हिंदू परिवार पलायन करता रहेगा : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर  
  • पश्चिमी यूपी में भाजपा हार रही है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • पूरे पश्चिम यूपी में भाजपा को 10 से 15 सीटें नहीं मिलेंगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • एक परिवार से मिलना 364 परिवार की गवाही नहीं होती है : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • कैराना के लोग रोजी-रोटी और व्यापार के लिए पलायन किए थे : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • विपक्षता सिर्फ एक कारण पर निर्भर करता है : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • रामराज का दावा करने वाले के राज में पलायन हो रहा है : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • बाकी सरकारों की तरह ही बीजेपी ने भी कश्मीरी पंडितों को वोट का मुद्दा बनाया है : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • पाकिस्तान की यात्रा के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी ने भी जिन्ना की तारीफ की थी : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • आडवाणी ने कहा था कि जिन्ना सेक्युलर थे : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • देश को बांटने में सावरकर जितने जिम्मेदार थे उतने ही जिन्ना भी जिम्मेदार हैं : कपीश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, SP
  • कैराना में पहले पलायन हो रहा था, लेकिन आज पलायन रुका है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • कानून व्यवस्था दुरुस्त होने की वजह से लोगों का बीजेपी पर भरोसा बढ़ा है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • यूपी में गैंगस्टर्स पर कार्रवाई : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
  • भारत का संविधान सर्वोपरि है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • इस देश में पिछले 70 साल से हिंदू-मुसलमान प्रेमपूर्वक रह रहे हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रह सकते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • 23 प्रतिशत मुसलमानों ने इस देश का विभाजन किया था और उन्हें 35 प्रतिशत जमीन मिली थी : संगीत रागी , राजनीतिक विश्लेषक
  • कैराना एक शहर का नाम नहीं है, बल्कि एक प्रक्रिया है : संगीत रागी , राजनीतिक विश्लेषक
  • क्या कारण है कि तालिबान की तारीफ मुनव्वल राणा ने की : संगीत रागी , राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर हिंदू समाज सपा या अन्य पार्टी सपोर्ट करेगा तो कैराना जैसी घटना हर जगह घटेगी : संगीत रागी , राजनीतिक विश्लेषक
  • कैराना मामले में कानून व्यवस्था गुंडा राज पर भारी पड़ी है : रितु सिंह, नोएडा, दर्शक
  • सीएम योगी को सुनिश्चित करना चाहिए कि कैराना जैसा मुद्दा दोबारा न हो : रितु सिंह, नोएडा, दर्शक
  • सीएम योगी ने जो किया वो काबिलेतारीफ है : दिनेश देव, आगरा, दर्शक
  • कैराना में खुशहाली लौट आई है : संदीप त्यागी, गाजियाबाद, दर्शक
  • सपा सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं : संदीप त्यागी, गाजियाबाद, दर्शक
  • आज जितना सुकून बीजेपी में मिल रहा है उसका सुकून किसी सरकार में नहीं मिला : संदीप त्यागी, गाजियाबाद, दर्शक