Desh Ki Bahas : 6 जिंदा सबूतों ने D- कंपनी और पाकिस्तान का कैसे किया भंडाफोड़?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने 2 पाकिस्तानी समेत 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने 2 पाकिस्तानी समेत 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी में हुई है. इनमें से दो आतंकियों ने पाकिस्तान में आतंकवादी की ट्रेनिंग ली थी. ये आतंकवादी कई राज्यों में बड़े हमले करने के फिराक में थे. मुंबई से गिरफ्तार जान मोहम्मद का डी कंपनी से लिंक था. आईएसआई के इशारे पर दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम लोगों को आतंकवादी बनाता था. PAK साज़िश के '6 ज़िंदा सबूत', ISI और अंडरवर्ल्ड का भंडाफोड़, दाऊद की आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तान का थट्टा, आतंक का अड्डा, टेररलैंड का फरेब,  PAK डोजियर में 'झूठ', 6 जिंदा सबूतों ने D- कंपनी और पाकिस्तान का कैसे किया भंडाफोड़? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

deepak-chaurasia isi-terror-module d-company desh-ki-bahas pakistan
      
Advertisment