New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/10/dkb-48.jpg)
देश की बहस ( Photo Credit : News Nation)
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसा हो गया था, जिनमें 14 लोग सवार थे. इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 जवान शहीद हो गए. सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. सेना की मातमी धुन और 17 तोपों की सलामी के बीच जनरल रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया. दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी. CDS जनरल रावत के विजन पर कैसे आगे बढ़े देश? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Advertisment
- जब जनरल रावत सीडीएस बने तब नेशन पावर एक साथ मिलकर कैसे काम करे : ले. जनरल अशोक चौधरी (रिटा.), पूर्व DGMO-कॉर्प्स कमांडर
- तीनों सेनाओं की पॉलिसी बनाने को लेकर सीडीएस बनाया गया : ले. जनरल अशोक चौधरी (रिटा.), पूर्व DGMO-कॉर्प्स कमांडर
- सेना का आधुनिकीकरण करना है ये सीडीएस का काम है : ले. जनरल अशोक चौधरी (रिटा.), पूर्व DGMO-कॉर्प्स कमांडर
- CDS ने सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया : ले. जनरल अशोक चौधरी (रिटा.), पूर्व DGMO-कॉर्प्स कमांडर
- सेना की आधुनिकता पर CDS ने जोर दिया : ले. जनरल अशोक चौधरी (रिटा.), पूर्व DGMO-कॉर्प्स कमांडर
- आत्म निर्भर भारत में जनरल बिपिन रावत का काफी सपोर्ट रहा है : मेजर जनरल संजय मेस्टन (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- सेना का मॉर्डनाइजेशन शुरू हो गया है : मेजर जनरल संजय मेस्टन (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- जनरल रावत की विरासत आगे भी चलती रहेगी : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- हमारी तीनों सेनाओं में बहुत ताकत है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- डोकलाम के बाद भारत को शक हुआ कि चीन पर भरोसा करना ठीक नहीं है : मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- जब चीन अपना इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा था तब वो चुप रहा, लेकिन जब भारत इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने लगा तो चीन को दिक्कत होने लगी : मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- पिछले 10-15 साल में सैन्य सुधार हुए : मेजर जनरल अश्विनी सिवाच (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
Source : News Nation Bureau
deepak-chaurasia
Chief of Defense Staff
General Rawat
CDS General Rawat
desh-ki-bahas
General Rawat funeral
CDS General Bipin Rawat