logo-image
Live

कोरोना का कहर पार्ट-2 अब कितना घातक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

Updated on: 02 Apr 2021, 09:31 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है, लेकिन अभी कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की है. कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक? 7 दिनों में कोरोना ने कैसे ढाए सितम? कोरोना का कहर पार्ट-2 अब कितना घातक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • सिर्फ मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का असर एक हफ्ते बाद दिखेगा : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां हमलोगों ने और प्रतिबंध लगाए हैं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • हमारी सरकार कोरोना संकट से सामना करने के लिए तैयार है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • मास्क पहनने को लेकर भी लोगों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • अस्पताल में पूरी व्यवस्था मौजूद हैं, किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं होगी : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • कोरोना से संक्रिमत मरीजों में कोविड-19 का प्रभाव कम है  : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • लोगों को अपने परिवार के लिए भी मास्क लगाकर घर से निकलना चाहिए : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • जो भी सरकार के माध्यम से करना है उसका हम पालन कर रहे हैं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का हम पालन कर रहे हैं : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • लॉकडाउन लगाना अंतिम विकल्प होगा : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • अगर कोरोना ऐसे ही बढ़ता रहा तो हमें फिर लॉकडाउन पर विचार करना पड़ सकता है : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं और कोरोना से सुरक्षित रहें : विश्वास कैलाश सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, MP
  • अगर हम संयम नहीं बरतेंगे तो फिर कोरोना फैल जाएगा : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • भारत में भी कोरोना तीन तरह से मोडिफाई हो गया है : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • कोरोना का जो डाटा आ रहा है वो बहुत ही भयावहा है : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि मास्क लगाएं, कम सफर करें, स्कूल-कॉलेज न खोलें : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • देश के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • हम इस स्थिति में नहीं है कि लॉकडाउन लगाए, लेकिन सावधानी जरूर बरतें : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • अब सरकार ने सबके लिए वैक्सीनेशन का रास्ता खोल दिया है  : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • पिछले दिनों लोगों ने सावधानी बरती तो कोरोना के केस कम हो गए, लेकिन फिर लापरवाही शुरू हो गई : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • वैक्सीन लगाने के 3 माह तक हमें सावधानी बरती है : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • हम कहीं-न-कहीं एक बार फिर लापरवाह हो गए हैं : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • कोरोना की अकल हमसे ज्यादा है, इसलिए हमें कोरोना से ज्यादा अकलमंद बनना पड़ेगा : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • जो लोग पार्टी कर रहे हैं, उनमें कोरोना तेजी से फैल रहा है : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • अगर समय रहते लोग नहीं सुधरे तो देश में बड़ा पलय आ जाएगा : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • सरकार जो स्टेप ले रही है वो एकदम सही है, इसलिए धारावी जैसे इलाके में भी कोरोना कंट्रोल हो गया : डॉ. एम वाली, सीनियर फिजिशियन
  • कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना सबकी जिम्मेदारी है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोरोना को जो दूसरी लहर आई है, इस समय दुश्मनी भूलाकर सभी को एक साथ मिलकर चलना चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बार-बार कहा है कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कोरोना से 11 राज्यों में स्थिति बहुत खराब है, इन राज्यों को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पीएम मोदी ने सभी सांसदों को कहा है कि वे सभी सेंटर में जाकर चेक करें कि वहां वैक्सीनेशन उपलब्ध है कि नहीं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर पर्याप्त इंजताम किए हैं  : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • महाराष्ट्र में कोरोना के टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मुंबई में एक करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, इसलिए कोरोना के केस भी ज्यादा आ रहे हैं : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीनेशन भी सबसे ज्यादा हो रहा है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • महाराष्ट्र सरकार इन महामारी से पर्याप्त रूप से लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी  : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी के साथ जब हमलोगों की बैठक हुई थी, तब भी इस बात पर चर्चा हुई थी कि कोरोना का एक और स्टेप आएगा : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना की औसत भी काफी ज्यादा है : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • कोरोना के टेस्ट बढ़े हैं, इसलिए मरीज भी ज्यादा आ रहे हैं : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • कोरोना का प्रॉटोकॉल में कोरोना मरीज अपने परिवार से दूर रहें : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • दुर्ग में 117 मृत्यु हुई, जबकि कोरोना के केस सिर्फ 30 हैं, मैं कल वहां जाकर इसकी जांच करूंगा : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • अगर 5 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना की दर बढ़ रही है तो ये चिंता की बात है : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के कोई संकेत नहीं हैं : टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ 
  • पिछले दो-तीन महीने से सिर्फ 2000 कोरोना के केस आए रहे थे, लेकिन सेकंड स्टेप में कोरोना के मामले बढ़े हैं : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • कोरोना को लेकर एक बार फिर वर्क फॉर्म होम होगा : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • होटल-रेस्टोरेंट में लोगों की 50 प्रतिशत उपस्थिति कर दी गई है  : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • जहां कोरोना के ज्यादा केस आएंगे, वहां और कड़ाई से गाइडलाइन लागू करेंगे : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • हमारे सभी जिलों में 100 प्रतिशत हेल्थ की व्यवस्था है : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • कोरोना की संख्या बढ़ने से हमारी चिंता बढ़ गई है : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र में हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन से इनकार नहीं : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • पुणे और नागपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा केस  : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र कोरोना वैक्सीनेशन में नंबर वन है  : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • हमने 45 साल के ऊपर वाले लोगों से अपील की है कि वैक्सीनेशन जरूर कराएं  : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • कोरोना के चेन में भी हम ब्रेक लगाने की कोशिश कर रहे हैं  : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • हम केंद्र सरकार के ही गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • कोरोना वायरस को छोटे शहरों में जाने से रोकना है  : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र
  • कोरोना का अभी संकट खत्म नहीं हुआ है : राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री, महाराष्ट्र