logo-image

कोरोना का कहर अब कितना खतरनाक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. तीन दिन में दूसरी बार एक लाख के पार मामले आए हैं. पहली बार एक दिन में 1.15 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ में पिछले रिकॉर्ड टूट गए हैं.

Updated on: 07 Apr 2021, 09:32 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. तीन दिन में दूसरी बार एक लाख के पार मामले आए हैं. पहली बार एक दिन में 1.15 लाख से ज्यादा नए केस आए हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ में पिछले रिकॉर्ड टूट गए हैं. चारों राज्यों की हालत पर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है. महाराष्ट्र में 72 घंटे में दूसरी बार 50 हज़ार से ज्यादा नए केस आए हैं. 80 लाख टीकाकरण वाला भारत का पहला राज्य महाराष्ट्र बन गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अगले चार हफ्ते बहुत क्रिटिकल हैं. देश के कई हिस्सों में खतरनाक स्थिति है. दिल्ली में 6 महीने का रिकॉर्ड टूटा है. यूके का नया कोरोना स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. कोरोना का कहर अब कितना खतरनाक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • दोगुनी शक्ति के साथ कोरोना का नया स्ट्रेन आया है इससे लड़ने के लिए दोगुनी इम्युनिटी चाहिएः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • एक तो हमारी वो इम्युनिटी है जो प्राकृतिक है और दूसरी जो हम दवाओं और खान पान से बनाने की कोशिश करते हैंः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • वैक्सीनेशन के डबल डोज के बाद भी कई लोगों को कोरोना हो गयाः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • योग और डबल डोज के बाद सावधानियां नहीं छोड़ें मतलब मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करेंः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • हमने लोगों को कोरोना होने से बचायाः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • वैक्सीनेशन के साथ-साथ योग भी जरूरी : स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • दोगुनी शक्ति से उभर रहा है कोरोना : स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • कोरोना के कारण मौत सिर्फ उन लोगों की हुई है जिनकी इम्युनिटी कमजोर थीः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • खाने में अंकुरित चीजों का प्रयोग जरूर करें : स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • अगर हम इस दौरान नैचुरल भोजन लें तो हमारी इम्युनिटी ज्यादा मजबूत होगीः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • पांच प्राणायाम जरूर करें : स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • एंटीबॉडी हमारी मूल संरचना का हिस्सा नहीं है ये एक्यार्ड इम्युनिटी होती हैः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • कोरोना गाइडलाइन का भी पालन जरूर करें  : स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • वैक्सीनेशन के बाद हमने दो ग्रुप बनाए एक जिनका वैक्सीनेशन हुआ और दूसरा जिनको श्वासानिल कोरोनिल दिया गयाः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • हमें श्वासानिल कोरोनिल देने वालों में तीन गुना ज्यादा एंटीबॉडी मिलीः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • अपने स्वास्थ्य के प्रति आत्मनिर्भर बनो और जागरूक रहो ताकि आप रोगों से लड़ सकोः स्वामी रामदेव, योगगुरु
  • जब तक वैक्सीनेशन होता रहेगा तब तक कोरोना नहीं होगाः आदित्य पांडे, देहरादून, दर्शक
  • दिल्ली के लिए नाइट कर्फ्यू पर्याप्त नहीं है, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैंः डॉ. एम वली, सीनियर फिजीशियन
  • दिल्ली में जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं वो बहुत बड़ी बात हैः डॉ. एम वली, सीनियर फिजीशियन
  • अभी तो कब्जे में आ सकता है अगर महाराष्ट्र वाली कोरोना कंडीशन दिल्ली में आ गई तो बचना मुश्किल हो जाएगाः डॉ. एम वली, सीनियर फिजीशियन
  • दिल्ली सरकार और केजरीवाल ने शुरू से ये कहा कि वैक्सीनेशन बढ़ानी पड़ेगी और कोरोना गाइड लाइंस को फॉलो करना होगाः रीना गुप्ता, प्रवक्ता, AAP
  • केजरीवाल सरकार लगातार इस बात की मांग कर रही है कि हमें वैक्सीनेशन के मामलों में ढील देनी चाहिएः रीना गुप्ता, प्रवक्ता, AAP
  • आज की तारीख में पहले वैक्सीन हमारे देश में खुद जरूरत है या फिर बाहर भेजने की जरूरत हैः रीना गुप्ता, प्रवक्ता, AAP
  • हमारे देश ने अमेरिका सहित कई विकसित देशों को भी वैक्सीन भेजी हैः रीना गुप्ता, प्रवक्ता, AAP
  • हमारे देश में अभी तक लगभग 8 करोड़ वैक्सीनेशन हुआ है वहीं हम 7 करोड़ डोज बाहर भी भेज चुके हैंः रीना गुप्ता, प्रवक्ता, AAP
  • अभी-अभी थोड़े दिन पहले हर्षवर्धन जी ने बताया है कि वैक्सीन हमारे पास पाइपलाइन में हैः डॉ. एम वली, सीनियर फिजीशियन
  • अपने पैरों पर लॉकडाउन और अपनी नाक पर लॉकडाउन लगाएं तभी कोरोना से बचेंगेः डॉ. एम वली, सीनियर फिजीशियन
  • मैं इस समय पिछले अनुभव से बता रहा हूं कि मुझे एक-एक घर से फोन आ रहे हैं कि घर के पूरे के पूरे सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैंः डॉ. एम वली, सीनियर फिजीशियन
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को ये याद रखना पड़ेगा कि किस तरह से पहले चरण में बचाव किया गया थाः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अभी हमने डॉक्टर हर्षवर्धन जी को सुना, यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी को सुनाः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हम किसी भी सूरत में वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगेः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि कई राज्यों से ये रिपोर्ट भी आई है कि वहां पर 60 फीसदी से भी ज्यादा वैक्सीन नहीं लगी हैः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • समाज, सरकार के सहयोग से कोरोना को हराएंगे : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर हम 18 साल के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे तो सेंटर में भीड़ इकट्ठा हो जाएगी और उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगाः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हम कहते हैं कि हम पूरी दुनिया को वैक्सीन देते हैं उसके बावजूद हमारे देश के लोगों को ही वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैः डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अपराजिता कह रही हैं कि अगर हम वैक्सीनेशन को खोल देंगे तो हंगामा हो जाएगा बताइए क्योंः डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • इतनी धीमी वैक्सीनेशन की स्पीड रही तो कोरोना फिर से हावी हो जाएगाः डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हम लोग वैक्सीनेशन के मामले में यूएस से भी आगे चल रहे हैंः अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मैं तो ये कहूंगी कि सबसे पहले अंडर 45 के लोगों को भी वैक्सीनेशन मिलनी चाहिएः तेजस्विनी सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • बात फिर वहीं पर आकर रुक गई कि कोरोना तबलीगी जमात ने फैला दी हैः मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, SAWS एकेडमी
  • हमारी जो यहां की जनता है हमें उसी के मुताबिक काम करना हैः मौलाना अली कादरी
  • कानून सबके के लिए एक होना चाहिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वार के लिए और उनके लिए भी जो लोग लाखों की भीड़ इकट्ठा करके चुनावी रैलियां करवा रहे हैंः मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, SAWS एकेडमी
  • आपको बता दें कि ये जो हाई रिस्क का कोई भी बंदा हो सकता है वो 45 साल से ऊपर का भी हो सकता है और उसके नीचे का भी हो सकता हैः डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
  • दिल्ली में मुझसे कई लोगों ने ये बात पूछी कि हमारे घर में 45 साल से ऊपर के लोग हैं और उन्हें डाइबिटीज है ऐसे में आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद टीका लगेगाः डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
  • वैक्सीनेशन कराने का जिम्मा राज्य सरकार का है : डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
  • एक विशेषज्ञ के तौर पर मेरा मानना है कि हाई रिस्क सबसे पहले दूसरे नंबर 45 साल से ऊपर फिर कोई और अगर इस पर कोई आपत्ति करता है तो वो राजनीति कर रहा हैः डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
  • 45 साल के नीचे भी जो हाईरिस्क जोन में हैं उसे भी वैक्सीन दी जा सकती हैः डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन
  • मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि अभी तक किसी भी राज्य से ये खबर नहीं आई कि हमारे यहां वैक्सीन कम पड़ गई हैः डॉ कौशल कांत मिश्रा, सर्जन