logo-image

क्रूज़ ड्रग्स केस में विवादों का नेटवर्क कितना बड़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिल पाई है. अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट बुधवार को दोपहर 2:30 बजे फिर सुनवाई करेगा.

Updated on: 26 Oct 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिल पाई है. अब इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट बुधवार को दोपहर 2:30 बजे फिर सुनवाई करेगा. आर्यन खान की ओर से वकील पूर्व अटॉर्नी मुकुल रोहतगी ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा है. मुकुल रोहतगी ने कहा कि मैं आरोपी नंबर 1 मतलब आर्यन खान का वकील हूं. मेरे मुवक्किल ने कैलिफोर्निया से अंडरग्रैजुएट पूरा किया है और मार्च 2020 में ही हिंदुस्तान लौटे हैं. 1 अक्टूबर से ये पूरी कहानी शुरू होती है. आर्यन खान वहां कस्टमर बनकर नहीं, बल्कि एक वीआईपी गेस्ट बन कर गए थे. क्रूज़ ड्रग्स केस में विवादों का नेटवर्क कितना बड़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पिछले 24 दिनों में देशवासियों ने देखा कि महाराष्ट्र की तीनों पार्टी ड्रग्स माफिया के पक्ष में खड़ी दिखी : राम कदम, नेता, BJP
  • अपने दायित्व का निर्वाह करना क्या अपराध है : राम कदम, नेता, BJP
  • ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी : राम कदम, नेता, BJP
  • ये किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं : राम कदम, नेता, BJP
  • ये ड्रग्स के विरोध की लड़ाई है : राम कदम, नेता, BJP
  • महाराष्ट्र सरकार अप्रत्यक्ष रूप से ड्रग्स माफिया का सपोर्ट कर रही है : राम कदम, नेता, BJP
  • आर्यन खान दोषी है या नहीं, ये ट्रायल कोर्ट से पता चलेगा : पायल रोहतगी, एक्ट्रेस
  • आर्यन खान को लेकर बहुत चीजें बाहर आ रही हैं : पायल रोहतगी, एक्ट्रेस
  • किरण गोसावी कैसे एनसीबी आफिस चले गए? : पायल रोहतगी, एक्ट्रेस
  • जांच से सामने आएगा सच : पायल रोहतगी, एक्ट्रेस
  • गवाह का पब्लिक में बयान देना स्वाभाविक रूप से केस को प्रभावित करता है : मोहनिश भल्ला, पूर्व NCB अफसर  
  • आर्यन खान ड्रग्स केस में कोर्ट निर्णय लेगा  : मोहनिश भल्ला, पूर्व NCB अफसर  
  • आरोपों की जांच करेगी विजिलेंस टीम : मोहनिश भल्ला, पूर्व NCB अफसर  
  • नवाब मलिक ने किस बात पर आरोप लगाए हैं, पहले इसे समझने की जरूरत है : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP 
  • ड्रग्स केस की जांच गलत हो रही या सही हमने कभी ये बात नहीं कही है : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
  • नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े को मेरे बयान से आपत्ति है तो वे शिकायत दर्ज कर सकते हैं  : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
  • इस देश में ड्रग्स माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम NCB ने किया है  : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
  • जब गवाहों ने कहा कि कुछ गड़बड़ है तब सवाल उठने शुरू हो गए : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
  • इस देश में ड्रग्स खत्म होना चाहिए : महेश तापसे, प्रवक्ता, NCP
  • ड्रग्स केस में पूरी दाल की ही काली है : एंड्रिया डिसूजा, एक्ट्रेस
  • एनसीबी दफ्तर में किरण गोसावी क्या कर रहे थे : एंड्रिया डिसूजा, एक्ट्रेस
  • नवाब मलिक का आरोप है कि फर्जीवाड़ा से समीर वानखेड़े ने नौकरी पाई है : एंड्रिया डिसूजा, एक्ट्रेस
  • आर्यन खान का मेडिकल क्यों नहीं हुआ : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता  
  • रिया चक्रवर्ती के साथ भी एनसीबी ने यही किया था : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता  
  • एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ सबूत नहीं हैं : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता  
  • एनसीबी क्यों बॉलीवुड के खिलाफ पड़ी है  : पारुल खेरा, सामाजिक कार्यकर्ता  
  • मेरा प्रभाकर से कभी कोई विवाद नहीं हुआ है : हैनिक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • प्रभाकर को मैं अच्छी तरह जानता हूं : हैनिक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • मैंने उनसे फोन पर बातचीत की : हैनिक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • आर्यन खान केस से मेरा कोई लेना-देना नहीं है : हैनीक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • पैसे को लेकर मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई : हैनीक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • प्रभाकर सैल झूठा बयान दे रहा है : हैनीक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • प्रभाकर मेरे फेसबुक फ्रैंड हैं : हैनीक बाफना, ड्रग्स केस के गवाह
  • आर्यन खान क्रूज पर नहीं था और उसके पास ड्रग्स नहीं था : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आर्यन खान के पास पैसे भी नहीं थे, अरबाज के पास जो ड्रग्स पाया गया उससे आर्यन को जोड़ा जा रहा है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आर्यन खान का मेडिकल टेस्ट भी नहीं किया गया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • एनसीबी का कहना है कि आर्यन खान ड्रग्स माफिया के संपर्क में है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आर्यन खान का व्हाट्सएप से चैट निकालना पूरी तरह से अवैध है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आर्यन खान को बेल मिलनी चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक 
  • क्रूज ड्रग्स केस में सियासत भी हो रही है : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • आर्यन खान मामले में नेता भी एनसीबी के अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • आरोप-प्रत्यारोप से क्रूज ड्रग्स केस की जांच भटक रही है : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • ड्रग्स केस की जांच प्रभावित होने का खतरा : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • जांच अधिकारी पर ही आरोप लगाए गए : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • जांच पूरी होने से पहले टिप्पणी करना सही नहीं : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • जांच अधिकारी ने सावधानी नहीं बरती है : उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ वकील
  • शाहरुख खान बहुत अच्छे इंसान हैं : आकाश सिंह, मुंबई, दर्शक
  • आर्यन खान ऐसा करे इस पर यकीन करना मुश्किल है : आकाश सिंह, मुंबई, दर्शक