Advertisment

राम मंदिर - कश्मीर का मास्टर स्ट्रोक BJP के लिए कितना बड़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पिछले 7 साल से पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता पर बने हुए हैं. उनके कार्यकाल में 5 अगस्त की तारीख बेहद ही खास बन गई है. साल 2019 में एक बार फिर पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb4

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment
पिछले 7 साल से पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता पर बने हुए हैं. उनके कार्यकाल में 5 अगस्त की तारीख बेहद ही खास बन गई है. साल 2019 में एक बार फिर पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था. वहीं. पिछले साल अयोध्या राम मंदिर का शिलान्यास किया. बड़े फैसलों की '5 अगस्त' क्रांति, 1 साल में कहां तक पहुंचा राम मंदिर निर्माण? 2 साल में कितनी बदली कश्मीर की किस्मत? क्या राम की नगरी से 2022 का शंखनाद? विपक्ष पर PM मोदी ने क्या कहा? क्या चुनाव में चलेगा 'मास्टरस्ट्रोक' से मैजिक? राम मंदिर - कश्मीर का मास्टर स्ट्रोक BJP के लिए कितना बड़ा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
  • आज जम्मू—कश्मीर का माहौल खुशनुमा है, यहां लोग खुशियां मना रहे हैं : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम, जम्मू-कश्मीर  
  • आज कश्मीर के लोग काफी खुश हैं ​: डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम, जम्मू-कश्मीर 
  • कश्मीर के लोगों को विश्वास है कि यहां निवेश होगा, खुशियां आएंगी ​: डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री, J&K 
  • डोमासाइल के कारण 15 साल के रहने वाले लोगों को उनका हक मिला है : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री, J&K
  • भाजपा के राहत भारत में जाग्रति आई, कश्मीर का विलय हो पाया : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम, जम्मू-कश्मीर  
  • कश्मीर में अमन शांति है, नौजवान खुश हैं : डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम, जम्मू-कश्मीर
  • झंडा कश्मीर में 1947 से फहराया जा रहा है : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक
  • कश्मीर के लिए आपने अच्छा किया तो वहां लोग खुशियां क्यों नहीं मना रहे : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक
  • इंटरनेट होगा, कर्फ्यू होगा, बंद होगा तो फिर आप सोचो क्या होगा  : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक
  • भाजपा का ताज लगाकर नेशनलिज्म न सिखाइए : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक
  • संविधान तोड़ने वाले के मुंह से नेशनलिज्म की बात अच्छी नहीं लगती है : इफरा जान, प्रवक्ता, NC 
  • कश्मीर में विकास नहीं, नौकरी नहीं दिखा पाए  : इफरा जान, प्रवक्ता, NC 
  • कश्मीर में हालात बदले हैं, लेकिन बदलावा कितना दूरगामी यह देखना होगा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • मैं आर्टिकल 370 हटने का समर्थक हूं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार 
  • कश्मीर के लोगों में मनोवैज्ञानिक अलगाव की स्थिति हटी है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार का कदम स्वागत योग्य है :रितु बर्मन, दर्शक
  • आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर के जीवन में बदलावा आया :रितु बर्मन, दर्शक
  • 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों के साथ अच्छा नहीं हुआ : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • 15 अगस्त से कंपटीशन में पांच अगस्त को न लाया जाए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • यूपी के लोगों को कई सालों से वेतन नहीं मिल रहा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • उत्तराखंड और कश्मीर को अलग करके नहीं देखा जा सकता है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • कश्मीर में वहां की राज्य सरकारों ने कुछ नहीं किया : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कश्मीर में विकास नहीं हो पाया, निवेश नहीं मिल पाया  :राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कश्मीर में बदलावा आया है, आतंकी घटनाएं कम हुई हैं  :राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कश्मीर का दिल बदलने में दो पीढ़ियां लगेंगी :राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • कश्मीर में 370 हटने के बाद से विकास कार्य चल रहे हैं : महंत राजूदास, हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
  • पहली की सरकारों में कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाया गया : महंत राजूदास, हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
  • कश्मीर के प्रति देश में एक भाव पैदा किया गया है : नीरज सिंह वाराणसी, दर्शक
  • वर्तमान में कश्मीर से पत्थरबाजी गायब, आतंकी घटना भी कम  : नीरज सिंह वाराणसी, दर्शक
  • राम और रहीम का इस्तेमाल देश को तोड़ने में नहीं होना चाहिए  : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • लेफ्ट का मुस्लिम लीग के साथ गठजोड़ था : सुशील पंडित, राजनीतिक विश्लेषक
  • वामपंथी भगवान राम के साथ है : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • बंगाल समेत कई राज्यों में वाम दलों का सफाया हो चुका  : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भाजपा ने देश की भावनाओं को समझा है : दीपक भाटी, पब्लिक मंच
  • भाजपा ने देशवासियों की नब्ज को समझा : दीपक भाटी, पब्लिक मंच
deepak-chaurasia INDIA Modi Government desh-ki-bahas BJP PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment