logo-image

काँग्रेस में पल-पल कैसे बदल रहे हैं घटनाक्रम? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के साथ शुरू हुआ पंजाब सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैप्टन के बाद जहां दलित चेहरे के रूप में कांग्रेस ने पंजाब की कमान चरणजीत सिंह चन्नी को सौंपी तो मंत्रिमंडल विस्तार के अगले ही दिन नवजोत

Updated on: 30 Sep 2021, 11:38 PM

नई दिल्ली:

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के साथ शुरू हुआ पंजाब सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैप्टन के बाद जहां दलित चेहरे के रूप में कांग्रेस ने पंजाब की कमान चरणजीत सिंह चन्नी को सौंपी तो मंत्रिमंडल विस्तार के अगले ही दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जिसने पंजाब कांग्रेस में भूचाल ला दिया. यही नहीं, सिद्धू के समर्थन में उनके कुछ समर्थक मंत्रियों ने भी इस्तीफों की झड़ी लगा दी. वहीं, कांग्रेस अभी सिद्धू को मनाने में उलझी थी कि दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया. अटकलें लगाई जाने लगीं कि कैप्टन जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन अगले दिन ही उन्होंने बीजेपी में जाने से साफ इनकार क​र दिया. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह अब कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे. इस तरह से पंजाब की राजनी​ति का घटनाक्रम पल पल बदलता गया. इन सब के बीच काँग्रेस में पल-पल कैसे बदल रहे हैं घटनाक्रम? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • पार्टी जब 10 साल के लिए सत्ता से बाहर होती है तो संकट आता है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • केसरी के समय कांग्रेस में काफी हलचल थी, नेता निराश थे : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • जब पार्टी सत्ता में नहीं होती और नेतृत्व जिताने की स्थिति में नहीं होता तो ऐसा होता है : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस में सभी बड़े नेताओं के परिवार के लोग छोड़ कर गए हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • जितिन प्रसाद ने पहले बीजेपी सरकार की आलोचना की ​और फिर वहीं चला गए : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • प्रधानमंत्री मोदी आज एक चुनाव जिताने वाले नेता है, उनमें आकर्षण है: विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • वर्किंग कमेटी की बैठक में गहनता से विचार करे कांग्रेस : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • राहुल के बाद कांग्रेस को तुरंत अपना अध्यक्ष चुन लेना चाहिए था : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस में कहीं न कहीं सब जिम्मेदार हैं : विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस छोड़ेंगे और बीजेपी में शामिल नहीं होंगे : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • छत्तीसगढ़ से 15 विधायक दिल्ली आ चुके हैं और काम कर रहे हैं: अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • जल्द ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी ऐसे ही हालात होंगे : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • शासन चलाना बहुत ही गंभीर विषय है : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • कांग्रेस में एक ही परंपरा और गांधी परिवार का अध्यक्ष : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • जी 22 के वरिष्ठ नेताओं की क्या हालत है, सबको पता है  : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • मध्य प्रदेश के बाद कांग्रेस के पास केवल तीन राज्य बचे हैं : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • 17 राज्यों में बीजेपी की परिपक्वता वाली सरकार चल रही है : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • कांग्रेस की और से भारी पलायन हो रहा है : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • सिंधिया और जितिन प्रसाद जैसे नेता कांग्रेस को छोड़ रहे हैं : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • ऐसा न हो कि आने वाले समय में कांग्रेस का सफाया हो जाए : अपराजिता सारंगी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी
  • कैप्टन को ताक पर रख कर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने अपनी मनमर्जी चलाई : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के बीच का झगड़ा आज का नहीं है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कैप्टन और कांग्रेस के विचार आपस में कभी नहीं मिले : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सवाल कांग्रेस की दो विचारधाराओं के बीच में है : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • इन सब मामलों को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सुलझाया जाना चाहिए  : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच दो घंटे तक बातचीत चली है  : प्रीतपाल सिंह बलियावाल, प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस 
  • सिद्धू साहब के ​इश्यू को ​हल कर लिया जाएगा : प्रीतपाल सिंह बलियावाल, प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस 
  • पंजाब में कर्ज में भी माफ हुए और स्मार्ट फोन भी दिए गए : प्रीतपाल सिंह बलियावाल, प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस 
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाबों की समस्याओं को उठा रहे हैं : प्रीतपाल सिंह बलियावाल, प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस 
  • पंजाब में अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है : प्रीतपाल सिंह बलियावाल, प्रवक्ता पंजाब कांग्रेस 
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह नरेंद्र मोदी का एजेंडा लागू कर रहे हैं : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता 
  • एक तरफ वो किसानों की बात कर रहे हैं, दूसरी ओर सरकार के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • कैप्टन अमरिंदर ने पिछले साढ़े चार साल में निकम्मी और भ्रष्ट सरकार चलाई : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • पंजाब के लोग ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • अरविंद केजरीवाल ने पहले बोल दिया था कि कांग्रेस जीरो होने जा रही है : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर हो चुका है : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • कांग्रेस के 42 प्रतिशत विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • कांग्रेस के नेता सत्ता सुख भोगना चाहते हैं : नील गर्ग, AAP प्रवक्ता
  • अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के साथ बड़े—बड़े वादे किए थे : विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • कैप्टन ने पंजाब के किसानों से फॉर्म भरवाए थे कि कर्ज माफ किया जाएगा: विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • कैप्टन ने पंजाब के युवाओं से नौकरी का वादा किया था: विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • पंजाब के लोग अब कैप्टन को पसंद नहीं ​करते, लोग नफरत करते हैं : विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • लोगों ने बैंकों का लोन इसलिए नहीं किया सरकार माफ करेगी : विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • पंजाब में कुछ ही लोगों का कर्ज माफ किया गया : विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • अमरिंदर सरकार जो कुछ किया धोखा किया : विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • पंजाब के लोग  : विरसा सिंह वल्तोहा, प्रवक्ता अकाली दल
  • पंजाब का चुनाव गांधी परिवार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा :तहसीन पूनावाला राजनीतिक विश्लेषक
  • चीन उत्तराखंड में घुस आया है और मोदी सरकार मौन है :तहसीन पूनावाला राजनीतिक विश्लेषक
  • पंजाब में कांग्रेस 80 सीटों से ज्यादा जीत रही है :तहसीन पूनावाला राजनीतिक विश्लेषक
  • पंजाब और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकार आ रही है :तहसीन पूनावाला राजनीतिक विश्लेषक
  • 2022 के चुनाव कांग्रेस 80 पार और बीजेपी जीरो पर आ रही है :तहसीन पूनावाला राजनीतिक विश्लेषक
  • उत्तराखंड में चीन ने बॉर्डर तोड़ा और अमित शाह को इसकी जानकारी नहीं है :तहसीन पूनावाला राजनीतिक विश्लेषक
  • प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की लीडरशिप फेल हो चुकी है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • ​कपिल सिब्बल और आजाद जैसे नेता राहुल और प्रियंका की लीडरशिप पर सवाल उठा चुके हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • सिद्धू के कैप्टन न अमरिंदर और न राहुल फिर पाकिस्तान तो नहीं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • मूल बात यह है कि कांग्रेस का आलाकमान फेल हो चुकी है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कांग्रेस आलाकमान को जमीनी हालातों की जानकारी नहीं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • हरीश रावत ने बाजवा को पंजाबी प्राह बताया : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • मूल मुद्दा यह है कि प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की लीडरशिप फेल हो गए : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • सिद्धू और कैप्टन प्रकरण कांग्रेस नेतृत्व के असफलता का ही परिणाम है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP