logo-image

वैक्सीन पर नए सिरे से राजनीति कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान पर अब विपक्ष राजनीति शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दिलाएगा. 18+ वालों को भी मुफ्त में वैक्सीन लगेगी. वैक्सीन सप्लाई में कमी नहीं होने देंगे.

Updated on: 08 Jun 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान पर अब विपक्ष राजनीति शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दिलाएगा. 18+ वालों को भी मुफ्त में वैक्सीन लगेगी. वैक्सीन सप्लाई में कमी नहीं होने देंगे. वैक्सीन खरीद पर पहले राज्यों ने मांग उठाई थी. निजी अस्पतालों में सरचार्ज 150 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. इस पर विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी का फैसला करने में 4 महीने की देरी हुई. सबके लिए मुफ्त तो निजी अस्पताल पैसा क्यों लेंगे. दिसंबर तक 216 करोड़ डोज़ कैसे देंगे. अब तक क्यों नहीं फैसला किया गया था. प्राइवेट सेक्टर की मनमानी बढ़ेगी. वैक्सीन पर नए सिरे से राजनीति कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • भारत 23 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करवा चुका है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • वैक्सीन पर विपक्ष अफवाह फैला रहा है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार ने 44 करोड़ डोज का आर्डर दिया है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • महामारी के समय विपक्ष राजनीति न करे : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जिस समय देश में वैक्सीन का अभियान चरमसीमा था, तब भ्रम फैलाया गया : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • इस वैक्सीन से कोई मौत नहीं होगी : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • कोरोना वैक्सीन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा, सिर्फ 10 हजारों में एक व्यक्ति होगा  : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • अगर हम वैक्सीन लगा रहे हैं तो हम अस्पताल जाने से बच रहे हैं : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • भारत वैक्सीन बनाने में एक लीडर देश है, हम पूरी दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर रहे हैं : डॉ. एम वली, सीनियर फिजिशियन
  • कोरोना से बचने का सिर्फ एक सुरक्षित कवर वैक्सीन है : डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU  
  • हम सबको मिलकर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए : डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU  
  • अखिलेश यादव ने जो गलती करी उनका यूटर्न लेना ही माफीनामा है : डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU  
  • सारे पक्ष-विपक्ष को राजनीति छोड़कर वैक्सीनेशन के लिए अपील करनी चाहिए : डॉ. सुनील सिंह, नेता, JDU  
  • जब वैक्सीन का ट्रायल पूरा नहीं हुआ था उस समय अखिलेश यादव ने आपत्ति की थी : IP सिंह, प्रवक्ता, SP 
  • बीजेपी की नीतियों के चलते देश में कई लोग मर गए हैं : IP सिंह, प्रवक्ता, SP 
  • सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया सात साल से देश में है, इसे बीजेपी ने नहीं लगवाया था : IP सिंह, प्रवक्ता, SP 
  • आपके हर सवाल का मैं जवाब दूंगा : IP सिंह, प्रवक्ता, SP 
  • क्या किसी ने रामदेव बाबा से सवाल पूछा? : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, SP
  • वैक्सीनेशन होना चाहिए, सबको वैक्सीन लगवाना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • जब आक्सीजन की कमी के बारे में बताया गया था तब क्यों एक्सपोर्ट किया गया : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • जब कंडिशन खराब था तो मोदी सरकार ने राज्यों पर ठिकरा फोड़ दिया : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • वैक्सीन पर लोगों को भ्रम पैदा हुआ है, लेकिन मैं अपील करता हूं कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • भारत को कोरोना मुफ्त करने की जरूरत है, इसके लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • हम पैसे देकर भी वैक्सीन लगवा लेंगे, लेकिन पहले सरकार वैक्सीन तो प्रवाइड करवाए : मौलाना अली कादरी, अध्यक्ष, AEQ
  • यूपी के गांव-गांव में वैक्सीनेशन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री जा रही हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • बिना मोबाइल के भी सबको वैक्सीन लगेगी : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जो शुरू में भ्रम फैलाया गया था ये उसी का नतीजा है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आजतक राहुल गांधी तो वैक्सीन नहीं लगवाए हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • 216 करोड़ वैक्सीन देश में आने वाला है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • वैक्सीन एक सुरक्षित कवर है, इसलिए सभी को वैक्सीन लगना चाहिए : सुरभि, इंदौर, दर्शक
  • अभी भी कई लोगों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से क्या होगा : सुरभि, इंदौर, दर्शक
  • मोदी जी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, अखिलेश यादव ने भ्रम फैलाया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए : नागेंद्र पांडे, दिल्ली, दर्शक
  • महामारी के समय विपक्ष पार्टियों को सरकार का सहयोग करना चाहिए : नागेंद्र पांडे, दिल्ली, दर्शक