YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली
संजोग गुप्ता बने ICC के नई सीईओ, 2,500 उम्मीदवारों में से चुने गए, जय शाह ने दी बधाई
चुनाव आयोग के लगातार बदलते दिशा-निर्देशों से भ्रम की स्थिति : तेजस्वी यादव
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
विशाल अजगर ने निगला बड़ा जानवर, फिर फाड़ना पड़ा पर पेट
UAE का गोल्डन वीजा पाना हुआ आसान, अब इतने रुपये खर्च कर दुबई में बस सकता है कोई भी भारतीय
अब यूपी के हर गांव का बच्चा 'शुभांशु शुक्ला' बनेगा, योगी सरकार अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पौध कर रही तैयार
मरने से पहले इस एक्ट्रेस को बददुआ दे गई थी मां, अब हसीना रो-रोकर बोलीं, 'तिल-तिल मर रहीं हूं'

SC ने सरकार से पूछा, आधार से मनी लांड्रिंग पर अंकुश कैसे लगेगा

इससे पहले केंद्र ने अदालत में कहा था कि आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के बाद सरकार को 33 हजार करोड़ रुपये की ब्लैक मनी का पता चला था।

इससे पहले केंद्र ने अदालत में कहा था कि आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के बाद सरकार को 33 हजार करोड़ रुपये की ब्लैक मनी का पता चला था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
SC ने सरकार से पूछा, आधार से मनी लांड्रिंग पर अंकुश कैसे लगेगा

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

आधार की वैधानिकता पर बुधवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की अगुआई वाली संवैधानिक बेंच ने केंद्र से पूछा कि आधार से मनी लांड्रिंग पर अंकुश कैसे लगेगा?

Advertisment

दरअसल इससे पहले केंद्र ने अदालत में कहा था कि आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के बाद सरकार को 33 हजार करोड़ रुपये की ब्लैक मनी का पता चला था। यानी कि इन रुपयों पर कोई टैक्स नहीं चुकाया जा रहा था क्योंकि अभी यह व्यवस्था स्वैच्छिक है।

सरकार का कहना है कि अगर इसे अनिवार्य बना दिया गया तो इस तरह की और ज्यादा रकम का पता लगेगा।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आधार को बैंक खाते, पैन कार्ड व अन्य जरूरी चीजों से जोड़ने के बाद मनी लांड्रिंग पर अंकुश लग सकेगा। 2013 के बाद मनी लांड्रिंग एक्ट काफी ताकतवर बन चुका है। अब कार्रवाई करना प्रभावी हो रहा है।

और पढ़ें- आधार कार्ड पर SC का सरकार से सवाल, क्या जानकारी के नाम पर DNA सैंपल भी देना होगा !

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Pan Card Aadhaar card Aadhaar money laundering
      
Advertisment