सबका पूरा होगा सपना, 2020 तक सबके पास होगा अपना घर : हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर तीन महीने में कई आवासीय परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान किया जा रहा है और पीएमएवाई के तहत परियोजनाओं का संचालन बेहतर ढंग से चल रहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सबका पूरा होगा सपना, 2020 तक सबके पास होगा अपना घर : हरदीप सिंह पुरी

सबका पूरा होगा सपना, 2020 तक सबके पास होगा अपना घर : हरदीप सिंह पुरी ( प्रतिकात्मक तस्वीर)

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत सबको आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य 2022 की समय-सीमा से दो साल पहले हासिल होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर तीन महीने में कई आवासीय परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान किया जा रहा है और पीएमएवाई के तहत परियोजनाओं का संचालन बेहतर ढंग से चल रहा है. उन्होंने कहा कि 'सबके लिए आवास' योजना का लक्ष्य 2022 की जगह 2020 की तीसरी तिमाही तक हासिल हो जाएगा.

Advertisment

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आवास निधि के तहत पीएमएवाई के लिए खासतौर से अतिरिक्त बजटीय संसाधन के रूप में 60,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.

पुरी ने कहा कि राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हर महीने दो से तीन लाख घरों को मंजूरी प्रदान की जा रही है. देश में तकरीबन 1.2 करोड़ घरों की कमी पूरा करने और सबको आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य है.

और पढ़ें : राफेल पर नवजोत सिंह सिद्धू का बीजेपी पर निशाना, '500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाले'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 2022 में देश की स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह मनाने तक सबके लिए आवास योजना के तहत देश के सभी परिवारों के पास उनका अपना घर होगा.

पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के पांच प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के बाद पुरी ने कहा कि पिछले चार साल में पूर्वोत्तर के राज्यों में पीएमएवाई के तहत शहरी गरीबों के लिए 2.3 लाख और घरों को मंजूरी प्रदान की गई है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एशियाई विकास बैंक से 400 करोड़ रुपये के कर्ज की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : PNB घोटाला: भगोड़े आरोपी नीरव मोदी को मॉब लिंचिंग का खतरा, भारत लौटने से किया इंकार

दो दिवसीय समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर के राज्यों के मंत्री, शीर्ष अधिकारी और केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद थे.

Source : IANS

Pradhan Mantri Awas Yojana Hardeep Singh Puri PMAY
      
Advertisment