भारी बारिश की वजह से यूपी के सहारनपुर में इमारत गिरने की ख़बर आई है। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है।
घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन घटना के बाद से मौके पर है। फिलहाल घटना के सही कारणों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन आशंका ज़ाहिर की जा रही है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है।
बता दें कि यूपी में लगभग 15 दिनों के अंदर इमारत गिरने की तीसरी घटना है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाक़े और गाज़ियाबाद में भी इमारत गिरने की घटना सामने आ चुकी है।
वहीं दिल्ली के द्वारका में भी रविवार रात छत गिरने की ख़बर आई थी।