New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/09/68-girl.jpg)
'आई लव मुस्लिम' लिखने पर बीजेपी नेता ने धमकाया, लड़की ने की खुदकुशी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'आई लव मुस्लिम' लिखने पर बीजेपी नेता ने धमकाया, लड़की ने की खुदकुशी
कर्नाटक के चिकमंगलूर में व्हाट्सएप चैट के दौरान 'आई लव मुस्लिम' लिखने पर बीजेपी नेता की मिली कथित धमकी के बाद एक लड़की ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष अनिल को गिरफ्तार किया है।
चिकमंगलूर के करीब मुदीगीर में 20 साल की बीकॉम की छात्र धन्याश्री को 6 जनवरी की रात करीब 10 बजे घर में पंखे से लटका पाया गया।
चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक टी अन्नमल्लाये ने कहा, '6 जनवरी को 20 वर्षीय लड़की धन्याश्री ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि एक समूह के पांच लोगों ने उनके और परिवार वालों के साथ बदतमीजी की। उनका आरोप था कि उसने मुस्लिम लड़के से दोस्ती की है। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।'
BJP District Yuva Morcha President, Anil, arrested in connection with the suicide of a 20-year-old girl in Chikmagalur #Karnataka
— ANI (@ANI) January 9, 2018
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीम बनाई है।
क्या है मामला?
5 जनवरी को धन्याश्री अपने एक दोस्त के साथ चैट कर रही थी। बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच जाति और धर्म पर बहस हुई संतोष के एक सवाल के जवाब में लड़की ने लिखा, 'मैं मुस्लिमों से प्यार करती हूं।'
जिसके बाद कुछ लोगों ने लड़की को समझाने की कोशिश की और लड़की के घर वालों से शिकायत की कि वह लव जेहाद की शिकार है और उसे रास्ते पर लाया जाए।
पुलिस के मुताबिक, 5 लोग मृतक लड़की के घर 6 तारीख की शाम को गए और काफी बुरा-भला कहा। इससे लड़की और इसके घर वाले काफी अपमानित महसूस कर रहे थे।
और पढ़ें: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau