New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/19/heat-wave-in-delhi-42.jpg)
heat wave in delhi( Photo Credit : File Pic)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
heat wave in delhi( Photo Credit : File Pic)
Heat Safety Tips: राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. आठों पहर चुभती गर्मी रहने के वजह से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. घर में कूलर पंखे जवाब दे चुके हैं तो बाहर सूरज आग उगल रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी किसान, मजदूर और नौकरीपेशा लोगों को झेलनी पड़ रही है. इन लोगों का घर से बाहर निकलते ही गर्मी से सामना हो जाता है. वहीं, तापमान बढ़ने से गर्मी जनित बीमारियों ने भी सिर उठाना शुरू कर दिया है. लोगों में उल्टी, दस्त, सिर चकराना और बेचैनी जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं. जबकि कुछ लोगों को लू लगने की वजह से बुखार और दिल की बीमारियों भी घेर रही हैं. नतीजा यह है कि दिल्ली गर्मी से 13 और नोएडा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: आसमान से बरस रही आग, IMD ने इन राज्यों में जारी किया भीषण लू का रेड अलर्ट
इस बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने लू से बचने के लिए एडवायजरी जारी की है. डीडीएमए ने एडवायजरी में बताया है कि कैसे लोग अपने आपको गर्मी से सुरक्षित रख सकते हैं.
क्या डीडीएमए के निर्देश-
Source : News Nation Bureau