logo-image

जिस जमाती को अस्पताल में भर्ती समझा वह घूमता पकड़ा गया, तलाकशुदा बीवी से भी मिला

फरारी के बाद वो तलाकशुदा पत्नी से भी मिलने गया था, जबकि वो 10 मार्च के आसपास निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में भी पहुंचा था. उसी वक्त इस जमाती और उसके परिवार को 10-11 और लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था.

Updated on: 19 Apr 2020, 07:05 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक जमाती को उत्तरी जिले की सीमा में घूमते हुए पकड़ा है, जबकि कागजातों में पहले बताया गया था कि उक्त जमाती कोरोना वायरस (Corona Virus) की आशंका के चलते अस्पताल में दाखिल है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'पुलिस को जब से बताया गया कि उक्त जमाती (Tablighi Jamaat) अस्पताल में दाखिल है. तभी से पुलिस ने संदिग्ध का मोबाइल सर्विलांस पर लगा रखा था. ताकि उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. हुआ भी वही जिसकी पुलिस को आशंका थी. जमाती मजनूं का टीला (उत्तरी) इलाके में घूमता पुलिस के हाथ लग गया.'

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Part 2 Day 5 LIVE: 15 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 488 की मौत

तलाकशुदा बीवी से भी मिलता रहा
जमाती को पकड़ कर पूछताछ की गयी तो उसने कई सनसनीखेज बातें उजागर की. उसने पुलिस को बताया कि फरारी के बाद वो तलाकशुदा पत्नी से भी मिलने गया था, जबकि वो 10 मार्च के आसपास निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में भी पहुंचा था. उसी वक्त इस जमाती और उसके परिवार को 10-11 और लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक इन दिनों दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ साथ खुफिया शाखा, स्पेशल ब्रांच भी जमातियों की तलाश में दिन रात जुटी हुई है. हर टीम को रोजाना 20-20 संदिग्ध और गायब जमातियों की डिटेल दी जाती है. ताकि उसी डिटेल के आधार पर इनकी लोकेशन टटोल कर उन्हें पकड़ा जा सके.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कोरोना ने बरपाया कहर, 24 घंटे में 328 नए मामले, जबकि 11 लोगों की गई जान | देखें Updates

चांदनी महल थाने में एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
इस बीच मध्य जिले के चांदनी महल थाने में एक और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी है. इसी के साथ इस थाने में अब तक 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. यहां कुल स्टाफ की संख्या 68 है. इन सभी का कोरोना टेस्ट करा दिया गया है. शनिवार रात यह जानकारी डीसीपी मध्य जिला संजय भाटिया ने दी. उन्होंने कहा, 'जिन 68 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया उनमें से 13 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. बाकी काफी स्टाफ को थाने में ही कोरोंटाइन करके रखा गया है.'
कागजों में अस्पताल में, लेकिन हकीकत में घूमता पाया गया जमाती.
इस दौरान अपनी तलाकशुदा बीवी से भी मिलता रहा धोखेबाज.
स्पेशल ब्रांच भी जमातियों की तलाश में दिन रात जुटी हुई है.