नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों को पेट्रोल पंपों, अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स व कुछ अन्य जगहों पर स्वीकार करने की आज आखिरी समय सीमा रात 12 बजे खत्म हो जाएगी। हालांकि पुराने नोट 31 दिसंबर तक बैकों में जमा किए जा सकते हैं और बदलवाया भी जा सकता है।
नोटबंदी के 15 दिन बाद भी आम लोगों के लिए मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। पैसे निकालने के लिए लोग एटीएम और बैंकों में लाइन लगाकर खड़े हैं।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार रात 12 बजे से पुराने नोट पूरी तरह से बंद होने के बाद सरकार कोई नए कदम उठा सकती है। माना जा रहा है कि सरकार इस बारे में कोई न कोई कदम उठा सकती है।
इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ड से मिलेंगे 2000 रुपये
गुरुवार को पुराने नोट पूरी तरह से बंद होने के बाद लोगों के पास सिर्फ दो ही विकल्प बचेगा, वो या तो इन्हें बैंकों या डाकघरों में जाकर जमा करवा दें। वहीं बैंकों में लगी लाइन में खड़े होकर इन्हें बदलवा सकते हैं।
आधी रात से कहां-कहां नहीं लिए जाएंगे पुराने नोट
सरकारी अस्पताल, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फी, सहकारी स्टोर।
टैक्स-बिल जमा करने का भी आखिरी मौका आज
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट से हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, बिजली बिल सहित सभी टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका है। इसके साथ वाणिज्य कर विभाग में भी टैक्स या दूसरे बकाया भुगतान के लिए व्यापारी गुरुवार शाम दफ्तर बंद होने तक पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाउस टैक्स-वॉटर टैक्स
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट से गुरुवार को नगर निगम में हाउस टैक्स और जलकल में वॉटर टैक्स जमा किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर 24 नवंबर तक बिलों के भुगतान में पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति दी थी।
इसके तहत नगर निगम और जलकल के सभी जोनल कार्यालयों में गुरुवार शाम पांच बजे तक पुराने नोट से टैक्स जमा हो सकेंगे।
Source : News Nation Bureau