हरियाणा पुलिस डीजीपी बी.एस. संधू ने शनिवार को कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसां और डेरा के दो सदस्यों को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें पकड़ने के लिए इंटरनेशनल अलर्ट को भी जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने हनीप्रीत इंसां, आदित्य इंसां और पवन इंसां की संपत्ति को जब्त करने का फैसला लिया है। हनीप्रीत की तरह ये आदित्य और पवन भी फरार चल रहे हैं।
हरियाणा डीजीपी बीएस संधु ने कहा है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि जा रही है। डीजीपी संधु ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी नहीं है हनीप्रीत, पूर्व पति ने किया खुलासा, गुफा में खेलते थे बिग बॉस
सिरसा में शनिवार को हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा, 'दो से तीन लापता लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। हमने उन लोगों को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।'
डीजीपी ने कहा कि 25 अगस्त तक हनीप्रीत पर कोई मामला दर्ज नहीं था लेकिन डेरा पदाधिकारी सुरिंदर धीमान की गिरफ्तारी के बाद उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई. संधू ने कहा, 'इसलिए मामला दर्ज किया गया है और उसको गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।'
राम रहीम से हनीप्रीत के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि जरूरत पड़ने परकिसी से भी पूछताछ की जाएगी।
हनीप्रीत को भागने का मौका देने के सवाल पर डीजीपी संधू ने कहा कि 25 अगस्त तक हनीप्रीत के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं था, इसलिए उसे किस आधार पर रोका जा सकता था।
यह भी पढ़ें: पंचकूला हिंसा: हरियाणा पुलिस ने गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाला
लेकिन पत्रकार सुरेंद्र धीमान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़काने में जब हनीप्रीत का नाम सामने आया तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और अब उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत के 25 के बाद डेरा सच्चा सौदा सिरसा में जाने की सूचना भी पुलिस को है।
डीजीपी संधू ने कहा कि हरियाणा पुलिस पर डेरा मामले की जांच को लेकर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और पुलिस स्वतंत्र रूप से जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के दिशा निर्देश पर कमिश्नर की देख रेख में डेरा सच्चा सौदा में सर्च अभियान चलाया गया था। इसकी रिपोर्ट 27 सितंबर को कोर्ट में पेश की जाएगी। उसके बाद हाईकोर्ट जैसा निर्देश देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुछ पुलिस कर्मियों के हनीप्रीत की मदद करने और हिंसा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी इसमें शामिल होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि गुरमीत राम रहीम पर साध्वी से बलात्कार के आरोप में पंचकूला में सीबीआई अदालत ने दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद हरियाणा में पंचकुला और सिरसा में हिंसा की वजह से 38 लोगों की मौत हो गई और 264 घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: UN में सुषमा ने दिखाया पाक को आईना, 'भारत के IIT-AIIMS के मुकाबले पाकिस्तान ने लश्कर और जैश बनाए'
Source : News Nation Bureau