हनी ट्रैप मामला: गिरफ्तार सेना का जवान कोर्ट में पेश, 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया

सूत्रों की मानें तो सोमवीर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक एजेंट को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था.

सूत्रों की मानें तो सोमवीर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक एजेंट को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
हनी ट्रैप मामला: गिरफ्तार सेना का जवान कोर्ट में पेश, 18 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया

सोमबीर सिंह

राजस्थान इंटेलिजेंस शाखा ने हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार जवान को कोर्ट में पेश किया. इंटेलिजेंस शाखा ने हनी ट्रैप के मामले में जैसलमेर से सेना के जवान सोमवीर सिंह को गिरफ्तार किया. इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को सोमवीर सिंह को जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से 18 जनवरी तक आरोपी को पीसी रिमांड पर भेजा गया है.

Advertisment

सूत्रों की मानें तो सेना का जवान सोमवीर लंबे समय से राजस्थान इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस की रडार पर था. दरअसल, राजस्थान इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस शाखा को सेना के जवान सोमवीर द्वारा सेना की आंतरिक जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के साथ साझा करने की जानकारी मिली थी. सूचना को पुख्ता करते हुए आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों की मानें तो सोमवीर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक एजेंट को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था. जिसकी एवज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सोमवीर को धनराशि भी दे रही थी. ट्रेनिंग के समय से ही सोमवीर पाकिस्तानी महिला से संपर्क में था. फिलहाल सोमवीर से राज्य की इंटेलीजेंस शाखा पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द पूरे प्रकरण में बड़ा खुलासा हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

ISI pakistan indian-army honeytrap sombir singh
Advertisment