हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों मंगलवार को योग का अभ्यास खुले मैदान में कर रहें हैं। इस बीच यहां बादल छाए हुए हैं।
हिमाचल के ऐतिहासिक रिज मैदान में सैकड़ों स्कूली बच्चों, निवासियों और पर्यटकों के साथ योग का अभ्यास किया गया।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, स्वस्थ जीवन और मानसिक शांति की उपलब्धि रोजाना योग करने से ही मिलती है। यह अपने आप पर विजय प्राप्त करने जैसा है।
आयोजन को लेकर प्रदेश भर के युवाओं, महिलाओं, स्कूली बच्चों व विभिन्न संगठनों में खासा उत्साह रहा।
अधिकांश स्थानों पर, प्रतिभागियों ने सुबह 7 बजे शुरू होने वाले योग सत्र से पहले ही स्थानों पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS