/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/10/b-22.jpg)
Home Secretary Ajay Bhalla( Photo Credit : ANI)
कोरोना संक्रमण के बीच देखने को मिल रही लोगों की लापरवाही के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जोर देकर कहा कि COVID की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. इसलिएल राज्यों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षित व्यवहार के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए. आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से जहां लोखों घरों के चिराग बुझ गए और न जानें कितने लोगों ने अपने निकटजनों को खो दिया. बावजूद इसके लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है.
Union Home Secretary Ajay Bhalla emphasised that the second wave of COVID was not yet over; and States should ensure strict adherence to the protocols prescribed in respect of wearing of masks, social distancing and other safe behaviour: Govt of India
— ANI (@ANI) July 10, 2021
Source : News Nation Bureau