स्पेन की सीमा को बताया भारत-पाक बॉर्डर (फोटो-ANI)
भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकसी के लिए फ्लडलाइट्स लगाई गई है। इसी से संबंधित गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।
रिपोर्ट में जिस तस्वीर का इस्तेमाल सीमा पर फ्लडलाइट्स का असर दिखाने के लिए किया गया है वो भारत-पाकिस्तान सीमा की नहीं बल्कि स्पेन-मोरक्को के बॉर्डर की है। इस मामले में गृहमंत्रालय ने आंतरिक जांच के आदेश दिये हैं।
स्पेन-मोरक्को के बॉर्डर की खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर भारत का बताकर खूब शेयर किया जा रहा है। यूजर्स मोदी सरकार की तारीफ भी कर रहे हैं।
Home Ministry orders internal investigation into using picture of Spain-Morocco border to show Indian border floodlighting, in annual report pic.twitter.com/zNvwBnaljn
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर 2006 की है। फोटोग्राफर जेवियर मोयानो ने फोटो स्पेन-मोरक्को बॉर्डर की फ्लड लाइट्स दर्शाते हुए खींची थीं।
भारत-पाक सीमा की फोटो उपलब्ध
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वेबसाइट पर भारत-पाक के बॉर्डर की फ्लडलाइट दिखाते हुए तस्वीर उपलब्ध है। उसके बावजूद गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
और पढ़ें: किसानों को लेकर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता
HIGHLIGHTS
- गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में स्पेन-मोरक्को की सीमा पर लगे फ्लडलाइट्स को बताया भारत की तस्वीर
- मीडिया में खबर आने के बाद गृह मंत्रालय ने दिये आंतरिक जांच के आदेश
Source : News Nation Bureau