जम्मू कश्मीरः घाटी में अभी तक 172 आतंकी घटनाएं, मारे गए 95 आतंकवादी

आतंकी घटना और राज्य में पत्थरबाजी की घटना को लेकर एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में, 'साल 2017 में अभी तक (नौ जुलाई) आतंकवादियों के तरफ से 172 घटनाओं को अंजाम दिया गया है।'

आतंकी घटना और राज्य में पत्थरबाजी की घटना को लेकर एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में, 'साल 2017 में अभी तक (नौ जुलाई) आतंकवादियों के तरफ से 172 घटनाओं को अंजाम दिया गया है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः घाटी में अभी तक 172 आतंकी घटनाएं, मारे गए 95 आतंकवादी

संसद भवन (फोटो-PTI)

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना और सेना पर पत्तथरबाजी को लेकर सरकार ने संसद में लिखित जवाब दिया है। आतंकी घटना और राज्य में पत्थरबाजी की घटना को लेकर एक सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में, 'साल 2017 में अभी तक (नौ जुलाई) आतंकवादियों के तरफ से 172 घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जबकि पिछले साल 322 घटनाएं घटी थीं।'

Advertisment

वहीं पत्थरबाजी को लेकर मंत्रालय ने बताया, 'अभी तक (नौ जुलाई) जम्मू कश्मीर में 664 घटना हो चुकी है। वहीं पिछले साल यानि 2016 में इस तरह की 2828 घटनाएं हुई थी।'

सरकार ने सदन में बताया है कि आतंकी घटनाओं में अभी तक जम्मू कश्मीर में 38 जवान शहीद हुए हैं जबकि 12 नागरिकों की मौत हुई है। सरकार ने बताया जवानों ने 95 आतंकियों को भी ढेर किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Incidents of violence by terrorists in jammu kashmir Lok Sabha home ministry 95 terrorists gunned down
Advertisment