/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/22/21-Brahamdagh-Bugti.jpg)
बलूच नेता ब्रहमदाग बुगती (फाइल फोटो)
बलूच नेता ब्रहमदाग बुगती ने भारत में शरण के लिए गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है। शरण के लिए बुगती का यह अनुरोध गृह मंत्रालय तक पहुंचाया गया है। फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में रह रहे हैं। दरअसल बुगती पाकिस्तान के खिलाफ दुनियाभर में कैंपेन चलाने चाहते हैं। इसके लिए उन्हें किसी देश के पासपोर्ट की जरूरत है। यही कारण है कि बुगती भारत में शरण चाहते हैं।
Home Ministry receives application of top #Baloch leader #BrahamdaghBugti seeking asylum in India
— ANI (@ANI_news) September 22, 2016
गौरतबल है कि बुगती पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने की मांग करते रहे हैं। वे अब भारत में स्थाई रूप से शरण चाहते हैं जिससे कि पाकिस्तान के खिलाफ घूम-घूमकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठा सके।
बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता बुगती अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चीन के खिलाफ भी केस दर्ज करना चाहते हैं। चीन के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए बलूच नेता भारत, अफगानिस्तान या बांग्लादेश से अप्रोच भी करेंगे।
ये भी पढ़ें, जिनेवा में भारतीय राजदूत से मिले बलूच नेता बुगती
ये भी पढ़ें, बुगती भारत में चाहते हैं शरण, जल्द ही पासपोर्ट के लिए करेंगे आवेदन
Source : News Nation Bureau