भारत में कोरोना के 724 मरीज, 17 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है.

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
lav agarwal

लव अग्रवाल( Photo Credit : ANI)

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लेकिन इस लॉकडाउन के बीच भी कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि भारत में अब तक कुल 724 कोरोना वायरस के मरीज हो गए हैं. इनमें से 17 की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आए हैं वहीं 4 मौतें हो चुकी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रास्ते में फंसे हैं तो यूपी पुलिस का ये व्हाट्सएप नंबर करेगा आपकी मदद, अभी नोट कर लें

स्वाथ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे कहा कि एक PSU कंपनी को दस हजार वेंटीलेटर उपलब्ध कराने को कहा गया है. भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड से भी अगले 1-2 महीने में 30 हजार वेंटीलेटर्स खरीदने को कहा गया है. लव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील पर 1.4 लाख कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 का नकली इलाज बता रहा था ये फेमस एक्टर, हुआ गिरफ्तार

लव अग्रवाल ने आगे कहा कि हमने राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन दिशा निर्देश जारी किए हैं. इससे उस प्रक्रिया को सुगम बनाया जाता है जिसमें डॉक्टर अपने घरों पर बैठे मरीजों को अपनी सेवाएं दे सकते हैं. हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे इसका लाभ उठाएं और इसका उपयोग करने के लिए डॉक्टरों से संपर्क करें.

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona virus news Corona Virus Lock down
      
Advertisment