जाकिर नाइक और उसके एनजीओ पर होगी कार्रवाई

मंत्रालय नाइक के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रही है। साथ ही नाइक के एनजीओ को भी गैरकानूनी संगठन घोषित करने पर विचार कर रही है।

मंत्रालय नाइक के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रही है। साथ ही नाइक के एनजीओ को भी गैरकानूनी संगठन घोषित करने पर विचार कर रही है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जाकिर नाइक और उसके एनजीओ पर होगी कार्रवाई

जाकिर नाइक पर गृह मंत्रालय का कसेगा शिकंजा

केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही विवादित इस्‍लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इस बाबत मंत्रालय ने नाइक और उनके एनजीओ इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को लेकर एक नोट तैयार किया है। रिपोर्ट में नाइक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में आईआरएफ को 'गैरकानूनी संगठन' बताया गया है।

Advertisment

मंत्रालय नाइक के खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रही है। साथ ही नाइक के एनजीओ को भी गैरकानूनी संगठन घोषित करने पर विचार कर रही है। सरकार ने माना है कि नाइक ने जो बयान दिए हैं उसमें आतंकवादियों की तारीफ की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नाइक कई धार्मिक समुदायों के बीच दुश्‍मनी और नफरत को बढ़ावा देता है। वह मुस्लिम युवाओं को आंतकी घटनाओं के लिए उकसाते भी रहता है। रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगर जल्‍द से जल्‍द नाइक के खिलाफ कदम नहीं उठाए गए तो ज्‍यादा से ज्‍यादा युवा, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे।

Source : News Nation Bureau

Modi Government home ministry Zakir Naik
      
Advertisment