गृह मंत्रालय के स्थायी समिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में पिछले दिनों छात्रों के खिलाफ हुई पुलिस की कार्रवाई का मामला उठा. विपक्ष के सांसदों ने छात्रों के प्रदर्शन के खिलाफ़ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. इसके अलावा धारा 144 को लगाने और उसके बाद छात्रों पर लाठी चचार्ज करने पर सवाल किया. उन्होंने कहा कि छात्र आंदोलनों से निपटने के तरीकों पर पुनर्विचार होना चाहिए. पहले छात्रों के नेताओं से बात होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- CAA के समर्थन में जयुपर में उड़ाई गई पतंगें, बोले सतीश पूनिया- देशभर में जाएंगे संदेश
हालांकि बैठक में सांसदों ने किसी विश्विद्यालय का नाम नहीं लिया. इसके अलावा बैठक में तीस हजारी कोर्ट में वकीलों से झगड़े के बाद दिल्ली पुलिस के धरने का मामला भी उठा. विपक्ष के सांसदों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूछा कि जब पुलिस ही धरना देगी, तो लीडरशिप पर सवाल खड़े होंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी चर्चा हुई कि कैसे इसके दुरुपयोग को रोका जा सके.