logo-image

पुलवामा हमले के बाद गृह मंत्रालय का फैसला, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को प्लेन से भेजा जाएगा

पुलवामा हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब तय किया गया है कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को प्लेन से भेजा जाएगा.

Updated on: 21 Feb 2019, 04:03 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा हमले से सबक लेते हुए गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ जवानों को लाने-ले जाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जम्‍मू कश्‍मीर में सीआरपीफ जवानों के लिए एयर कुरियर सर्विस को मंजूरी दी गई है. सीआरपीएफ के जवान चाहे ड्यूटी पर रहें या फिर छुट्टी पर उन्‍हें सारी सुविधाएं मिलेंगी. यह फैसला 780,000 जवानों के लिए तत्‍काल प्रभाव से लागू होगा. इसका लाभ कांस्‍टेबल, हेड कांस्‍टेबल और एएसआई को मिलेगा.

यह ड्यूटी के दौरान और छुट्टी के दौरान दोनों तरह की यात्रा पर लागू होगा. जैसे जवान जम्‍मू और कश्‍मीर से छुट्टी पर अपने घर जाएंगे, उस पर भी यह फैसला लागू होगा. यह लाभ फिलहाल जवानों को मिल रहे लाभ के अलावा होगा.