जेएनयू में पीएम का पुतला फूंके जाने को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई जेएनयू कैम्पस के अंदर 'सरस्वती ढाबा' के नजदीक प्रधानमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नाथूराम गोडसे, मालेगांव धमाकों में आरोपी साध्वी प्रज्ञा और योगगुरु बाबा रामदेव के सहित कई लोगों का पुतला एक साथ फू्ंका था।

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई जेएनयू कैम्पस के अंदर 'सरस्वती ढाबा' के नजदीक प्रधानमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नाथूराम गोडसे, मालेगांव धमाकों में आरोपी साध्वी प्रज्ञा और योगगुरु बाबा रामदेव के सहित कई लोगों का पुतला एक साथ फू्ंका था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जेएनयू में पीएम का पुतला फूंके जाने को लेकर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

फाइल फोटो

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मंगलवार को दशहरा के मौके पर कुछ छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंके जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई जेएनयू कैम्पस के अंदर 'सरस्वती ढाबा' के नजदीक प्रधानमंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नाथूराम गोडसे, मालेगांव धमाकों में आरोपी साध्वी प्रज्ञा और योगगुरु बाबा रामदेव के सहित कई लोगों का पुतला एक साथ फू्ंका था।

पुतला दहन के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता और जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी रहे सनी दीमान ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, "पुतला दहन केंद्र की मौजूदा सरकार के प्रति हमारी असंतुष्टि का प्रतीक है... हमारा इरादा सरकार के स्तर पर बुराइयों को खत्म कर देने का है, और हम ऐसा सिस्टम लाना चाहते हैं, जो छात्रों तथा लोगों का ध्यान रखे..."

इसे भी पढे़ंः जेएनयू में छात्रों ने पीएम मोदी का किया रावण दहन, दस सिर में अमित शाह और गोडसे शामिल

पुतला दहन को लेकर विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर ने मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है। इस मामले में यूनिवर्सिटी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

इसे भी पढे़ंः जेएनयू के शोध छात्र पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi amit shah home ministry JNU
Advertisment