Advertisment

कोयंबटूर कार विस्फोट की एनआईए जांच को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी

कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा की गई एनआईए जांच की मांग को मंजूरी दे दी है. कोयंबटूर के उक्कदम इलाके में एक मंदिर के सामने रविवार को कार में धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोयंबटूर कार धमाके मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की थी. इसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. एनआईए अब नए सिरे केस दर्ज कर आतंकी एंगिल से जांच करेगी.

author-image
IANS
New Update
NIA

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा की गई एनआईए जांच की मांग को मंजूरी दे दी है. कोयंबटूर के उक्कदम इलाके में एक मंदिर के सामने रविवार को कार में धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोयंबटूर कार धमाके मामले की जांच एनआईए से कराने की सिफारिश की थी. इसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. एनआईए अब नए सिरे केस दर्ज कर आतंकी एंगिल से जांच करेगी.

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी धमाके में मरने वाले मुबीन के करीबी हैं. तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों के खिलाफ कड़े आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं भी लगाईं हैं.

सूत्रों के मुताबिक धमाके में मारे गए मुबीन से 2019 में एनआईए पूछताछ कर चुकी थी. मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी होने का शक था, लेकिन मुकदमा चलाने योग्य सबूतों के अभाव में उस वक्त उसे छोड़ दिया गया था. जांच में ये भी पता चला कि मुबीन अपने साथियों के साथ कई जगह धमाकों की प्लानिंग कर रहा था.

Source : IANS

home ministry NIA Coimbatore car blast hindi news Tamilnadu
Advertisment
Advertisment
Advertisment