Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकवाद पर अब निर्णायक लड़ाई होगी, विश्व के देश एक साथ

राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकवाद विश्व के सभी देशों के लिए बड़ी चुनौती है और सभी मान रहे हैं कि इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जानी चाहिए. आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व भर के देश एक साथ हैं.'

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकवाद पर अब निर्णायक लड़ाई होगी, विश्व के देश एक साथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) आज स्वदेश लौट रहे हैं. पूरा देश उन्हें वेलकम करने के लिए तैयार है. इसे लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajanath Singh) ने कहा कि हमारा, आपका और पूरे देश का अभिनंदन कुछ ही देर में भारत में प्रवेश करने जा रहा है और हमारे बीच आनेवाला है. राजनाथ सिंह ने यह बात हैदराबाद (Hyderabad) में एनआईए (NIA) के दफ्तर और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह में यह बात कही.

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकवाद विश्व के सभी देशों के लिए बड़ी चुनौती है और सभी मान रहे हैं कि इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जानी चाहिए. आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व भर के देश एक साथ हैं.'

इसे भी पढ़ें: अपने सबसे मजबूत संगठन OIC में कमजोर हुआ पाकिस्‍तान, भारत की कूटनीतिक जीत

इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कौम या धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. कुछ दिन पहले 14 फ़रवरी को पुलवामा में जो फिदायीन हमला हमारे जवानों पर हुआ उसे आप सब ने नहीं बल्कि पूरे विश्व ने देखा. जिसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने दृढ़ता के साथ फैसला लिया कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग होनी चाहिए और इसका पूरी तरह से हमारे देश से सफाया होना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

abhinandan Terrorism rajnath-singh PM modi hyderabad PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment