पाक में सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो फुटेज पर होम मिनिस्टर ने कहा- इंतजार करिए और देखिए

राजनाथ सिंह ने रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने 'स्मार्ट टॉयलेट' का उद्घाटन किया और भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर आतंकी लॉन्च पैड्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना की।

राजनाथ सिंह ने रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने 'स्मार्ट टॉयलेट' का उद्घाटन किया और भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर आतंकी लॉन्च पैड्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पाक में सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो फुटेज पर होम मिनिस्टर ने कहा- इंतजार करिए और देखिए

राजनाथ सिंह

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान में चल रहे फर्जी वीडियो पर होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'थोड़ा इंतज़ार करिए और देखिए (जस्ट वेट एंड वॉच)।' राजनाथ सिंह ने रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने 'स्मार्ट टॉयलेट' का उद्घाटन किया और भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर आतंकी लॉन्च पैड्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना की।

Advertisment

राजनाथ सिहं ने आगे कहा कि, 'जिस तरह से भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है, उससे देश बेहद गर्व महसूस कर रहा है। साथ ही पूरी दुनिया में भारतीय सैनिकों के पराक्रम की चर्चा हो रही है।

पाक में दिखाए जा रहे फर्जी वीडियो

बता दें कि पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर कुछ फर्जी वीडियो दिखाए जा रहे हैं। इनके जरिए ये झूठ फैलाने की कोशिश की जा रही है कि एलओसी पर पाकिस्तान ने भारतीय सेना का बंकर उड़ा दिया था। वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक की बात को पाक में सिरे से खारिज किया जा रहा है। इंडियन आर्मी ने इन वीडियो को पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा बताया था।

क्या है पूरा मामला?

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वार्टर पर 18 सितंबर की सुबह साढ़े 5 बजे आतंकी हमला हुआ था। इसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकियों को मार गिराया था। इस आतंकी हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हुई थी। इसके बाद भारत ने जवाबी हमले में एलओसी में आतंकी कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराया था।

Source : News Nation Bureau

home minister rajnath singh
Advertisment