SSC पेपर लीक मामला: राजनाथ की अपील और CBI जांच के आदेश के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार ने पिछले महीने हुए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के पेपर के कथित तौर पर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार ने पिछले महीने हुए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के पेपर के कथित तौर पर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
SSC पेपर लीक मामला: राजनाथ की अपील और CBI जांच के आदेश के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार ने पिछले महीने हुए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के पेपर के कथित तौर पर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि 17-21 फरवरी को एसएससी के टियर 2 की परीक्षा हुई थी जिसमें पेपर लीक की बात कही गई है। एसएससी ने पेपर लीक के आरोप लगने के बाद सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद सरकार ने आदेश जारी किया है।

राजनाथ ने कहा, 'हमने उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन की मांगें मान ली हैं और सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। अब उम्मीदवारों को अपना प्रदर्शन वापस ले लेना चाहिए।'

और पढ़ें: SSC पेपर लीक मामले में जांच की मांग वाली याचिका पर 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

बता दें कि अभ्यर्थी 27 फरवरी से आयोग के कार्यालय के बाहर पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

रविवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएससी चेयरमैन आशिम खुराना से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी।

राजनाथ के आश्वासन और सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी परीक्षा उम्मीदवारों का प्रदर्शन अभी भी जारी हैं।

और पढ़ें: हंगामे और प्रदर्शन की भेंट चढ़ा पहले दिन का सत्र, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

Source : News Nation Bureau

government rajnath-singh cbi paper leak SSC CBI Probe home minister rajnath singh
Advertisment