/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/09/59-bharatkeveer.jpg)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया 'भारत के वीर' पोर्टल का उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत के वीर' पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कहा, कि यदि कोई जवान या अधिकारी शहीद होता है तो किसी भी सूरत में उसके परिवार को 1 करोड़ रु से कम की धन राशि नहीं मिलनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात 'भारत के वीर' नामक पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कही।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को 'भारत के वीर' नाम से पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। यह पोर्टल देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के परिजनों को ऑनलाइन मदद पहुंचाने के लिए कार्य करेगी।
HM launched website 'Bharat Ke Veer', brainchild of Akshay Kumar,to facilitate monetary contribution to kins of CRPF jawans killed in action pic.twitter.com/eX1uwrIMYs
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
गृहमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से अलगाववादी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोग हमारे जवानों के उपर पत्थर फेंकते हैं और जब संकट की घड़ी आती है यही जवान उनकी भी जान बचाते हैं।
Koi jawan, adhikaari shaheed hota hai, kisi bhi surat mein, 1 crore se kam ki dhan raashi uske parivaar ke logon ko nahi milni chahiye: HM pic.twitter.com/udzlEwfeSt
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
Kuchh log hamare jawanon ke upar patthar phenkte hain, jab sankat ki ghadi aati hai yahi jawan unki bhi jaan bachaate hain: Rajnath Singh pic.twitter.com/9182aRlS50
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
गृह मंत्रालय ने हाल ही में अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और ऐप तैयार किया है। वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों से संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी। इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके।
इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के उद्घाटन के साथ ही शहीदों के परिजनों को आसानी से ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाई जा सकेगी। वेबसाइट पर शहीद हुये सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी।
किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है। यह सीमा पूरी होते ही शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से खुद ही हट जाएगी।
बीते 11 मार्च को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिजनों को अक्षय कुमार ने नौ लाख रुपये की सहायता राशि दी थी। इसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये दान में दिये थे।
वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी, सुशांत सिंह राजपूत और मलाइका अरोड़ा ने जमाया रंग
Source : News Nation Bureau