गृहमंत्री राजनाथ ने कहा शहीदों के परिवार को मिले कम से कम 1 करोड़ रु का मुआवजा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को 'भारत के वीर' नाम से पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। यह पोर्टल देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के परिजनों को ऑनलाइन मदद पहुंचाने के लिए कार्य करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को 'भारत के वीर' नाम से पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। यह पोर्टल देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के परिजनों को ऑनलाइन मदद पहुंचाने के लिए कार्य करेगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गृहमंत्री राजनाथ ने कहा शहीदों के परिवार को मिले कम से कम 1 करोड़ रु का मुआवजा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया 'भारत के वीर' पोर्टल का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत के वीर' पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कहा, कि यदि कोई जवान या अधिकारी शहीद होता है तो किसी भी सूरत में उसके परिवार को 1 करोड़ रु से कम की धन राशि नहीं मिलनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात 'भारत के वीर' नामक पोर्टल का उद्घाटन करते हुए कही।

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को 'भारत के वीर' नाम से पोर्टल और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया। यह पोर्टल देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के परिजनों को ऑनलाइन मदद पहुंचाने के लिए कार्य करेगी।

गृहमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से अलगाववादी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोग हमारे जवानों के उपर पत्थर फेंकते हैं और जब संकट की घड़ी आती है यही जवान उनकी भी जान बचाते हैं।

गृह मंत्रालय ने हाल ही में अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और ऐप तैयार किया है। वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों से संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी। इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके।

हिंसक रहे 9 राज्यों के उपचुनाव, कश्मीर मे 6 की मौत तो मध्य-प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के उद्घाटन के साथ ही शहीदों के परिजनों को आसानी से ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाई जा सकेगी। वेबसाइट पर शहीद हुये सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी।

किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गई है। यह सीमा पूरी होते ही शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से खुद ही हट जाएगी।

बीते 11 मार्च को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिजनों को अक्षय कुमार ने नौ लाख रुपये की सहायता राशि दी थी। इसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये दान में दिये थे।

वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी, सुशांत सिंह राजपूत और मलाइका अरोड़ा ने जमाया रंग

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh home-minister bharat ke veer
      
Advertisment