जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों से हरकत में केंद्र सरकार, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों को लेकर राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों को लेकर राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों से हरकत में केंद्र सरकार, बुलाई हाई लेवल मीटिंग

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमलों को लेकर राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

Advertisment

यह बैठक जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप और श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले को लेकर बुलाई गए हैं। खासबात यह है कि यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब दोनों ही जगह अभी भी ऑपरेशन जारी है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रहे इस उच्च स्तरीय बैठक में देश के गृह सचिव, आईबी चीफ और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात और लगातार हो रहे आतंकी हमलों की समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि पहले आतंकी जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र को ही अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब आम तौर पर शांत माने जाने वाले जम्मू पर भी आतंकियों ने धाबा बोल दिया है।

बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हो गई है।

संजुवान कैंप पर हुए हमले के बाद ऑपरेशन की जानकारी और घायल जवानों से मिलने आर्मी चीफ बिपिन रावत जम्मू पहुंचे थे।

आज देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अस्पताल जाकर घायल सैनिकों से मुलाकात की है।

nirmala-sitharaman rajnath-singh sunjwan attack
      
Advertisment