गुजरात विधानसभा चुनाव में 99 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सिमटने को लेकर राज्य के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कसाइयों, शराब तस्करों और ट्रिपल तलाक विरोधियों ने पार्टी को वोट नहीं दिया।
जडेजा ने विधानसभा में कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि बीजेपी को किसने वोट नहीं दिया। यह वो कसाई थे जो गौकशी के खिलाफ कड़ा कानून लाने के कारण हमसे नाराज थे। वो शराब तस्कर हमसे नाराज थे क्योंकि बीजेपी सरकार कठोर मद्य-निषेध कानून लेकर आई थी।'
इतना ही नहीं राज्यमंत्री ने कहा, 'कई स्कूल मालिक नाराज थे क्योंकि फीस पर लगाम लगाने के लिए हम कानून लेकर आए। केंद्र सरकार द्वारा ट्रिपल तलाक से जो लोग नाराज थे उन्होंने भी हमें वोट नहीं दिया।'
जडेजा राज्यपाल ओपी कोहली के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। राज्यपाल ने 19 फरवरी को सदन में अपना अभिभाषण दिया था।
साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार यह घटकर 99 हो गई। पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस ने इस बार बढ़िया प्रदर्शन किया और पिछले चुनाव के मुकाबले 19 सीटें ज्यादा जीतीं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़न के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau