अमित शाह ने दी ममता बनर्जी को चुनौती, बोले- मैदान तय कर लो, दो-दो हाथ हो जाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी मंगलवार को वर्चुअल रैली के जरिए पश्चिम बंगाल की जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
amit shah

अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी मंगलवार को वर्चुअल  रैली के जरिए पश्चिम बंगाल की जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती दी और कहा कि बंगाल बीजेपी के लिए काफी अहम है. उन्होंने कहा, मैं उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने COVID-19 महामारी और अम्फान के कारण अपनी जान गंवाई है.

Advertisment

अमित शाह ने कहा, 2014 से पश्चिम बंगाल में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां राजनीतिक लड़ाई में अपनी जान गंवा दी. मैं उनके परिवारों को सम्मान देता हूं क्योंकि उन्होंने सोनार बांग्ला के विकास में योगदान दिया है. उन्होंने कहा, मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है. लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीटे हैं बंगाल की 18 सीटों पर बीजेपी का विजय,

अमित शाह ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि BJP सिर्फआंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है,BJPसिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है,बीजेपी बंगाल के अंदर हमारी संगठन नीव को मज़बूत तो करना चाहती ही है लेकिन बीजेपी फिर से बंगाल को संस्कारिक बंगाल बनाना चाहती है.

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ममता जी,क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी वाली चिकित्सा सहायता प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? आयुष्मान भारत योजना को यहाँ अनुमति क्यों नहीं है? ममता जी, गरीबों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद करें.आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं.

उन्होंने कहा, देशभर ने आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार लिया. अंत में केजरीवाल जी ने भी आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार कर लिया. लेकिन आप क्यों नहीं स्वीकार रही हो ये बंगाल की जनता आपसे पूछना चाहती है.

अमित शाह ने कहा, 'यूपीए ने 10 साल में एक बार 3.5 करोड़ किसानों का 60हज़ार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया,लेकिन आंकड़े कुछ और है।मोदी जी ने 9.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72हज़ार करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है और हर साल किसान को 6 हज़ार रुपया पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं.आप कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने 10 साल का हिसाब दीजिएगा और ध्यान से दीजिएगा कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों की संख्या मत बता दीजिएगा, BJP के मार दिए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा. इसी के साथ उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती दी और कहा कि ये राजनीति की चीज नहीं है, राजनीतिक के कई और मैदान हैं आप मैदान तय कर लो, दो-दो हाथ जाए.

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में सत्ता बदलेगी और शपथ के एक मिनट के अंदर आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू हो जायेगी.

Source : News Nation Bureau

virtual rally congress BJP Mamata Banerjee amit shah
      
Advertisment