केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को जाएंगे अमरनाथ, करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह 30 जून को कश्मीर घाटी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह 30 जून को कश्मीर घाटी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जून को जाएंगे अमरनाथ, करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह 30 जून को कश्मीर घाटी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से एक दिन पहले शाह 30 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद शाह की जम्मू एवं कश्मीर की यह पहली यात्रा होगी.

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें सेना, राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: UP में कानून व्यवस्था ध्वस्त, बढ़ रहा अपराध, जनता में त्राहि-त्राहिः मायावती

सूत्रों ने कहा, 'गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान राज्य के जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें उसी दिन (30 जून को) वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है.' सूत्रों ने कहा है कि घाटी में अपनी यात्रा के दौरान शाह पार्टी की किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे.

Source : IANS

amit shah Home Minister Amit Shah kashmir amarnath yatra
Advertisment