राहुल गांधी पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- शर्म आनी चाहिए...

अमित शाह का कहना है कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं और आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी गई है

अमित शाह का कहना है कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं और आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राहुल गांधी पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- शर्म आनी चाहिए...

गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं और आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी गई है. अमित शाह ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सिलवासा में कहा, जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है. सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं.

Advertisment

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने 370 को हटाने का विरोध किया. आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान में तारीफ होती है. उनके बयान को पाकिस्तान अपनी याचिका में शामिल करता है. कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर मिला कांग्रेस नेता का साथ, जितिन प्रसाद ने बताया क्या है हल

यह भी पढ़ें: Exclusive: दिग्विजय सिंह के खिलाफ एक्शन लेगा बजरंग दल, कोर्ट जाकर दर्ज कराएगा मुकदमा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पिछले संसद सत्र में मोदी जी ने ऐतिहासिक फैसला लिया. अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था. मोदी जी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. मोदी जी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था

home minister of india rahul gandhi congress BJP amit shah
Advertisment