/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/08/amit-shah-virtual-rally-77.jpg)
अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता को सलाम किया. गृहमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है.
अमित शाह ने कहा, 'लद्दाख की गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है जिन्होंने भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. उनकी बहादुरी उनकी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'
The pain of losing our brave soldiers while protecting our motherland at Ladakh’s Galwan can not be put in words. Nation salutes our immortal heroes who sacrificed their lives to keep Indian territory safe and secure. Their bravery reflects India’s commitment towards her land.
— Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2020
अमित शाह ने आगे कहा कि मैं ऐसे परिवारों के सामने सिर झुकाता हूं जिन्होंने ऐसे महान नायकों से भारतीय सेना को धन्य किया है. भारत हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए उनका ऋणी रहेगा.
और पढ़ें: दिग्विजय ने CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
अमित शाह ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. संपूर्ण राष्ट्र और मोदी सरकार चीन-भारत सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ दुख की इस घड़ी में मजबूती से खड़े हैं.
Source : News Nation Bureau