गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली के निधन पर इस तरह जताया शोक

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली के निधन पर इस तरह जताया शोक

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा कि अरुण जेटली के निधन से उन्‍हें गहरा दुख हुआ है. उन्‍होंने इसे व्‍यक्‍तिगत नुकसान बताया, कहा कि जेटली के निधन से हमने एक वरिष्‍ठ नेता नहीं, बल्‍कि परिवार का सदस्‍य खो दिया है. अरुण जेटली पार्टी नेता ही नहीं बल्‍कि परिवार के एक बड़े सदस्‍य के रूप में थे, जो हमेशा पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन करते रहते थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली के निधन पर देश में शोक की लहर, ट्विटर पर जानें किसने क्या कहा

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अब नहीं रहे. अरुण जेटली ने 66 साल की उम्र में एम्स में आखिरी सांस ली. अरुण जेटली को सांस में तकलीफ के चलते नौ अगस्त को एम्स में भर्ती करवाया गया था. उन्हें देखने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे थे. 28 दिसंबर 1952 में जन्मे अरुण जेटली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासन में कई बड़े पद पर आसीन थे.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली वित्त मंत्री के पद पर थे.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Arun Jaitley Dies Arun Jaitley Passes away Arun Jaitly Updates
      
Advertisment