अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक जारी, मणिपुर के हालात पर चर्चा

Manipur Violence:मणिपुर में शुरू मैतेई और कुकी समुदाय में शुरू हुई जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा रोकने को लेकर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद भी हालात सुधर नहीं पा रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
all party meeting on situation in Manipur

Manipur Violence( Photo Credit : ANI)

Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले डेढ महीने से भी ज्यादा समय में भड़की जातीय हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में हालात रोजाना बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.  मणिपुर के हालात पर अमित शाह की अध्यक्षता में संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा और CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि मणिपुर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. यहां गुस्साई भीड़ ने राज्य सरकार में मंत्री एल सुसींद्रो के इंफाल स्थित घर में आग लगा दी है. पुलिस के अनुसार उग्र भीड़ इंफाल पूर्वी जिले के चिनगारेल में उपभोक्ता एवं खाद्द मामलों के मंत्री सुसींद्रो के आवास पर पहुंची और यहां जमकर तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. 

इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे. आपको बता दें कि मणिपुर में उग्र भीड़ सरकारी संपत्तियों और सरकार में शामिल नेताओं के घरों को नुकसान पहुंचा रही है. इससे पहले भीड़ ने 14 जून को राज्य की महिला मंत्री नेमचा किपगेन के घर को निशाना बनाया था. जबकि अगले ही दिन 15 जून को केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हमला किया था और उसके जलाने का प्रयास किया था.

Source : News Nation Bureau

Manipur violence Sonia Gandhi over Manipur Violence amit shah on Manipur violence Manipur Violence reason Manipur violence reasons Manipur violence news manipur violence Latest News
      
Advertisment