logo-image

PM मोदी ने ऑर्टिकल 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया : शाह

कोलकाता (KOLKATA) के नेताजी इंडोर स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह जनता को एनआरसी (NRC) पर संबोधित

Updated on: 01 Oct 2019, 05:10 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) जनता को एनआरसी (NRC) और अनुच्छेद 370 पर संबोधित कर रहे हैं. कोलकाता (KOLKATA) के नेताजी इंडोर स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह जनता को एनआरसी (NRC) पर संबोधित करते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukhearjea) के सपनों को पूरा किया है.

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील करता हूं कि वे हर बंगाली तक पहुंचें और उन्हें नागरिकता संशोधन विधेयक और NRC समझाएं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसे राज्य में लागू किया जाए, और सभी घुसपैठियों को उनके सही स्थान पर वापस भेज दिया जाए. - अमित शाह

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

मैं ममता दी और टीएमसी सरकार से कहना चाहता हूं कि आप हमें जितना चाहें रोक सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व को न केवल भारत ने स्वीकार किया है, इसे दुनिया और बंगाल ने भी स्वीकार किया है- अमित शाह

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने बंगाल के लोगों सहित भारत के हर गरीब को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया है. लेकिन ममता दी आयुष्मान भारत को पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही हैं: अमित शाह

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

अगर फिर भी कुछ ने देखा हो तो जरा कैसेट रिवाइंड करके हाउडी मोदी कार्यक्रम देख लो, आपको पता लग जाएगा कि अमेरिका में भी मोदी जी को कितना सम्मान मिलता है: श्री अमित शाह

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

मोदी जी की लोकप्रियता के डर से ममता दीदी बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप चाहे कितना ही रोकने की कोशिश कर लो, लेकिन मोदी जी का नेतृत्व देश के साथ पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है: अमित शाह

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

आपने कम्युनिस्ट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया है. अब भाजपा को सरकार बनाने और पश्चिम बंगाल राज्य को बदलने का मौका देने का समय है. - अमित शाह

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

विभाजन के दौरान दवाओं का उत्पादन 70% था, और यह आज घटकर 6% से नीचे आ गया है. बैंक जमा 22% थे, लेकिन आज, यह सिर्फ 6.3% है. क्या हमारा सपना सोनार बांग्ला का था? - अमित शाह

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

क्या हमने इस दिन को देखने के लिए कम्युनिस्टों की जगह ली थी? बंगाल ने विभाजन के दौरान पूरे भारतीय औद्योगिक उत्पादन में 27% का योगदान दिया। आज, यह 3.3% पर है.- अमित शाह

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा साहित्य आ रहा था. एक समय था जब बंगाल से सबसे अच्छा संगीत आता था. एक समय था जब सबसे अधिक वैज्ञानिक बंगाल से थे. - अमित शाह

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

मैं 4 अगस्त, 2005 को ममता दी के अपने भाषण की याद दिलाना चाहता हूं जिसमें उन्होंने घुसपैठियों को हटाने की बात स्पष्ट रूप से कही थी. राजनीतिक प्राथमिकताओं को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर हावी नहीं होना चाहिए. - अमित शाह

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

इतने घुसपैठियों के वजन से दुनिया का कोई भी देश आसानी से नहीं चल सकता. हमें इस श्रृंखला को रोकना होगा. हम बंगाल को बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमें देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए NRC को लागू करना होगा. - अमित शाह

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

जब ममता दी विपक्ष में थीं, तब इन घुसपैठियों को हटाने के लिए कहा, उसने इसी मुद्दे पर राज्य विधानसभा अध्यक्ष के चेहरे पर अपना शॉल फेंक दिया था. अब जबकि वे उसके वोट बैंक बन गए हैं, वह नहीं चाहती कि उन्हें हटाया जाए. - अमित शाह

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

ममता दी कह रही हैं कि वह एनआरसी को बंगाल में नहीं होने देंगी. मैं आपको बता रहा हूं कि हम भारत के अंदर एक भी घुसपैठिया नहीं होने देंगे। हम सभी को निष्कासित कर देंगे. - अमित शाह

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे: श्री अमित शाह

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

हम राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक लाए थे, लेकिन टीएमसी सांसदों ने उच्च सदन को काम करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने बिल को पारित नहीं होने दिया और इस वजह से हमारे देश में ऐसे लोग हैं जिन्हें भारतीय नागरिकता मिलना बाकी है. - अमित शाह

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

ममता दी कह रही हैं कि लाखों हिंदुओं को पश्चिम बंगाल छोड़ना होगा। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है. मुझे सभी समुदायों से बंगाल के लोगों को आश्वस्त करना था कि इस तरह का कुछ भी नहीं होने जा रहा है- अमित शाह

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

NRC के मुद्दे पर बंगाल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मैं आज यहां भाजपा के रुख पर सभी संदेहों को स्पष्ट करने और स्पष्ट करने के लिए हूं- अमित शाह

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

श्यामा प्रसाद जी की शहादत के बाद कांग्रेस को लगा कि मामला अब समाप्त हो गया, लेकिन उन्हें पता नहीं कि हम भाजपा वाले हैं किसी चीज को पकड़ते हैं तो फिर उसे छोड़ते नहीं हैं. आपने इस बार भाजपा सरकार बनाई और हमने एक ही झटके में 370 को उखाड़कर फेंक दिया: श्री अमित शाह

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

इसी बंगाल के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने नारा लगाया था कि एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो संविधान नहीं चलेंगे. भारत मां के इस महान सपूत को गिरफ्तार किया गया था और रहस्यमय तरीके से उनकी मृत्यु हो गई: श्री अमित शाह

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

हम सभी इस बात को मानते हैं कि धारा 370 को हटाकर हमने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया है और पीएम मोदी ने श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी है- शाह

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

मैं टीएमसी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए मतदान कब हो रहा था. बंगाल के लोगों को टीएमसी नेताओं से यह सवाल पूछना चाहिए.- अमित शाह

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

आज अगर पश्चिम बंगाल भारत संघ का हिस्सा है, तो यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उसी विद्रोह का परिणाम है- अमित शाह

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

कुछ लोग कहते हैं कि हम बंगाल में बाहरी लोग हैं. मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं जो इतिहास पढ़ते हैं. विभाजन के दौरान पूरा बंगाल पाकिस्तान जाने वाला था. तब, यह हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे, जिन्होंने पश्चिम बंगाल का पाकिस्तान में विलय से विद्रोह किया था- अमित शाह

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

73 साल बाद, आपने हमें 18 सीटें दीं, और जवाब में, संसद के पहले सत्र में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35A को रद्द कर दिया- अमित शाह

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की जनता अगर परिवर्तन नहीं करती तो भाजपा 300 सीटों से ज्यादा जीतने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाती. इस लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा को 18 सीटों पर जीत मिली है. अब आने वाले चुनाव में यहां निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनने वाली है. - अमित शाह

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

हमें 2014 में सिर्फ 2 सीटें मिली थीं, लेकिन आज, पश्चिम बंगाल में हमारे पास 18 सीटें हैं. हमें 40% वोट मिले हैं. लगभग 2.5 करोड़ बंगालियों ने हमें वोट दिया है.- अमित शाह