दशक भर बाद चांद पर यात्रा करना होगा संभव

फिल्म ज़ख्में का गाना 'आओ तुम्हे चाँद पे ले जाए' जब गीतकार ने यह गीत लिखा होगा तो उसने कभी नहीं सोचा होगा की एक दिन चांद पर यात्रा करना संभव हो सकता है।

फिल्म ज़ख्में का गाना 'आओ तुम्हे चाँद पे ले जाए' जब गीतकार ने यह गीत लिखा होगा तो उसने कभी नहीं सोचा होगा की एक दिन चांद पर यात्रा करना संभव हो सकता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दशक भर बाद चांद पर यात्रा करना होगा संभव

फिल्म ज़ख्में का गाना 'आओ तुम्हे चाँद पे ले जाए' याद ही होगा आपको। जब गीतकार ने यह गीत लिखा होगा तो उसने कभी नहीं सोचा होगा की एक दिन चांद पर यात्रा करना संभव हो सकता है।

Advertisment

चांद पर जाने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। माना जा रहा है कि आम लोग एक कंपनी की पहल से 10 साल के भीतर चांद की यात्रा कर सकेंगे। 'मून एक्सप्रेस' कंपनी चांद की यात्रा में विशेषज्ञता हासिल करने की कोशिश कर रही है।

'मून एक्सप्रेस' के संस्थापक नवीन जैन ने बताया कि उनकी कंपनी पहली ऐसी गैर-सरकारी कंपनी है जिसे इस सप्ताह अमेरिकी सरकार द्वारा चांद पर उतरने के लिए मंजूरी दे दी गई है। कंपनी 2017 में चांद की सतह पर खनिज के खनन और अन्य गैसों के लिए सबसे अच्छा स्थल ढूंढने से संबंधित एक सर्वेक्षण कराने की योजना भी बना रही है। जैन के अनुसार, 2026 में होने वाली चांद की यात्रा पर 10,000 अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी।

Source : News Nation Bureau

moon
      
Advertisment