/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/04/77-FotorCreated.jpg)
होली के त्योहार का इंतजार हर कोई कर रहा है। रंगों के इस त्योहार को मनाने के लिए आप रंग, गुलाल और पिचकारी भी खरीदने वाले ही होंगे। ऐसे में आपको हम बता दे कि बाजार होली के रंग में राजनीति का रंग मिलाने के लिए तैयार है।
होली चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद ही है ऐसे में होली के रंग में सियासत का रंग घुलना लाजमी है। पिचकारी से लेकर रंग और गुब्बारे तक, टोपी, अबीर, मास्क से लेकर खिलौने तक सियासत के बड़े खिलाड़ियों के नाम से सब बाजार में आ चुका है।
और पढ़ें: होली पर नहीं मिला ट्रेन का टिकट? रेलवे चलाएगा 2 स्पेशल ट्रेन
आपको बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल तक के फोटो वाली पिचकारी मिल जाएगी। मोदी पिचकारी वैसे तो बाजार में लोगों की पहली पसंद है लेकिन इसबार इसे डिंपल पिचकारी राहुल पिचकारी व प्रियंका पिचकारी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
और पढ़ें: जब बच्चे के साथ 'गो पागल' के रंग में डूबे जॉली एलएलबी यानि अक्षय कुमार
गुजरात में मोदी पिचकारी सबसे ज्यादा बिक रहे हैं।
Gujarat: Unique water guns hit markets across Rajkot ahead of the colourful Holi festival. pic.twitter.com/QphireRdQS
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017
Source : News Nation Bureau