रेलवे ने दिया यात्रियों को खास तोहफा, होली पर चलाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें समय और तारीख

होली पर घर जाने वालों के लिए भारतीय रेल ने एक खास तोहफा दिया. यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुखद बने इसलिए रेलवे ने गुरुवार को होली के लिए कई स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रेलवे ने दिया यात्रियों को खास तोहफा, होली पर चलाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें समय और तारीख

Indian railway

होली पर घर जाने वालों के लिए भारतीय रेल ने एक खास तोहफा दिया. यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुखद बने इसलिए रेलवे ने गुरुवार को होली के लिए कई स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा की है. तो इसबार आप होली का त्यौहार अपने परिवार के साथ अपने घर में मना सकते है वो भी एक सुगम यात्रा के साथ.  रेल प्रशासन ने ये ट्रेन आनंदविहार, नंगल डैम, भठिंडा और कटरा रूट के लिए चलाई है.

Advertisment

1. आनन्द विहार-लखनऊ स्पेशल (04414/04413) ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के यात्री सफर कर सकेंगे. ये ट्रेन 12 से 21 मार्च तक हर मंगलवार और गुरुवार को रात 21:05 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 5:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (04413) 13 से 22 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन लखनऊ से शाम 18:50 बजे छूटकर अगली सुबह 6:00 बजे आनन्द विहार पहुंचेगी. वहीं ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी.

2. वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल (04612/04611) ट्रेन 10 से 24 मार्च तक हर रविवार को चलेगी. कटरा से ट्रेन रात 23:30 बजे रवाना होकर लखनऊ होते हुए रात 1:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से 04611 प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च तक चलेगी.

3. नंगल डैम- लखनऊ होली स्पेशल (04502/04501) ट्रेन 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. ट्रेन नंगल डैम से रात 23:45 बजे से चलकर दोपहर 13:50 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. वापसी में लखनऊ से ट्रेन (04501) 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. लखनऊ से रात 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:00 बजे नंगल डैम पहुंचेगी. ट्रेन रूप नगर, चंडीगढ़, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी.

4. बठिंडा-वाराणसी वीकली स्पेशल (04998/04997) ट्रेन 10 से 24 मार्च तक हर रविवार को चलेगी. ट्रेन बठिंडा से रविवार रात 20:50 बजे रवाना होगी और सोमवार को 13:25 बजे लखनऊ और शाम 19:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (04997) 11 मार्च से 25 मार्च तक हर सोमवार चलेगी. वाराणसी से रात 21:20 बजे छूटकर रात 21:20 बजे सुलतानपुर, रात करीब 3 बजे लखनऊ और अगली शाम 19:00 बजे बठिंडा पहुंचेगी. ट्रेन रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद सहित कई अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी.

Source : News Nation Bureau

rail holi Holi Special Trains Train Indian Railway IRCTC
      
Advertisment