NN Holi Special: मालिनी अवस्थी की होली की खास पेशकश न्यूज नेशन के साथ

होली के मौके पर मालिनी अवस्थी ने न्यूज नेशन के साथ खास प्रोग्राम किया। इस दौरान उन्होंने होली के कई गीत गाएं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
NN Holi Special: मालिनी अवस्थी की होली की खास पेशकश न्यूज नेशन के साथ

मालिनी अवस्थी (वीडियो ग्रैप)

होली पर लोगों में एक अलग जुनून होता है और लोग मस्त होकर होली खेलते हैं, गाते हैं और मिठाइयां खाते खिलाते हैं। होली के मौके पर उसी मस्ती को लेकर मालिनी अवस्थी ने न्यूज नेशन के साथ खास प्रोग्राम किया।

Advertisment

न्यूज़ नेशन के होली स्पेशल प्रोग्राम में मालिनी अवस्थी ने होली के कई गीत गाए। अपने दर्शकों के लिए मालिनी ने सतरंगी सुर को बिखेरा।

इस दौरान मालिनी ने अलग अलग क्षेत्रों के संगीत को सुनाया। मालिनी के गीतों पर वहां मौजूद दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाएं। मालिनी ने इस दौरान कई रंगों को गुनगुनाया। आंचलिक गीत को आगे बढ़ाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि फोक संगीत को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है।

अपने सुरों से लोगों का मन मोह लेने वाली मालिनी अवस्थी ने होरी गई और लोगों को रंग लगाए।  

और पढ़ें: पांच दिनों तक CBI की हिरासत में कार्ति, नहीं मिलेगा बाहर का खाना

Source : News Nation Bureau

Holi Special Malini Awasthi news-nation Hori re Rasiya
      
Advertisment