/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/01/36-ZakirMoosa.jpg)
हिजबुल के कमांडर जाकिर रशीद ने वीडियो जारी कर दी धमकी
खूंखार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर जाकिर रशीद बट ने वीडिया जारी कर जम्मू-कश्मीर पुलिस को धमकी दी है। बट उर्फ मूसा ने कहा है कि परिवार सिर्फ हमारे ही नहीं, आपके भी हैं। अगर हमारे परिजनों को तंग किया गया तो कश्मीर की गलियां में पुलिसकर्मियों लाशें बिखरी होंगी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रशीद बट के परिजनों से पूछताछ की है। जिसके बाद उसने बुधवार को वीडिया जारी कर पुलिस को धमकी दी है।
जाकिर रशीद बट ने कहा, 'आपके परिवार जम्मू में हैं तो आपको लगता है वो सुरक्षित हैं, लेकिन आपके परिवार अगर कन्याकुमारी में भी होंगे तो हम लोग उनको वहीं पर मारने का दम रखते हैं।
मूसा चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग का पढ़ाई कर चुका है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जाकिर रशीद बट को कमांडर बनाया गया था। वह त्राल के नूरपोरा का रहने वाला है।
लगभग एक मिनट के वीडियो में उसने पुलिसकर्मियों को आतंकियों के परिजनों को किसी भी बहाने तंग न करने की सलाह दी है।
और पढ़ें: हिज़बुल मुजाहिदीन ने की पंडितों से घाटी में लौटने की अपील
HIGHLIGHTS
- हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर जाकिर रशीद ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी धमकी
- पुलिस ने जाकिर रशीद के परिजनों से की है पूछताछ
- जाकिर रशीद उर्फ मूसा ने बुरहान वानी की ली है जगह
Source : News Nation Bureau