हिज़बुल मुजाहिदीन ने कश्मीरी पंडितों से घाटी में मौजूद उनके घरों में लौटने की अपील की है। 90 के दशक में घाटी में फैले आतंकवाद की वजह से पंडितों को वहां से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन ने पंडितों को सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है। संगठन के स्वंयभू कमांडस जाकिर रशिद भट उर्फ मूसा ने बयान जारी कर कहा, 'हम कश्मीरी पंडितों से उनके घर लौटने की अपील करते हैं। हम उनकी सुऱक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं।'
आतंकी संगठनों की तरफ से निशाना बनाए जाने की वजह से कश्मीरी पंडितों को बड़ी संख्या में घाटी से घर बार छोड़कर भागना पड़ा था। कश्मीर से भागे पंडित फिलहाल देश के अन्य हिस्सों में विस्थापितो की तरह रह रहे हैं।
हाल ही में हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। वानी की मौत के बाद घाटी में भड़के विरोध प्रदर्शन में अब तक करीब 80 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। बुरहान की मौत के बाद मूसा ने हिजबुल की कमान संभाली है। मूसा ने दावा कि सरकार घाटी में पंजाब के आपरेशन ब्लू स्टार की तरह ही किसी आपरेशन की प्लानिंग कर रही है।
Source : News Nation Bureau