/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/81-Wani.jpg)
बुरहान वानी और हाफिज सईद (फाइल फोटो)
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी मुंबई हमले के मास्टरमाइंट हाफिज सईद के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था। न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज 18 के अनुसार वानी ने जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद से मदद मांगी थी।
CNN न्यूज 18 ने हाफिज सईद और बुरहान वानी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया है। इस ऑडियो में वानी भारतीय जवानों के खिलाफ लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन को साथ आने की बात कर रहा है। आपको बता दें की 8 जुलाई 2016 को बुरहान को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में काफी हिंसा हुई थी। इस हिंसा में सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई।
ऑडियो में पैसे के लेन-देन की भी बात हो रही है। वानी हाफिज सईद से लश्कर के आतंकियों के लिए अधिक पैसे की मांग कर रहा है। ऑडियो में वानी ने कहा कि हाफिज और उसका दुश्मन एक ही है। उसने हाफिज से कहा कि अगर लश्कर कुछ और मदद करे तो वह और घाटी के आतंकी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वहीं पाकिस्तान में पनाह लिए हाफिज ऑडियो में सबके लिए दुआएं कर रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हाफिज और वानी की इस बातचीत को पकड़ा था। ऑडियो टेप की सत्यता प्रमाणित नहीं हो पाई है।
और पढ़ें: हाफिज सईद की नई धमकी, कहा कश्मीर में करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक
और पढ़ें: हिजबुल आतंकी ने कहा- परिजनों को तंग किया तो कश्मीर की गलियों में पुलिसकर्मियों की लाशें बिखरी होंगी
HIGHLIGHTS
- भारतीय जवानों के खिलाफ बुरहान वानी ने हाफिज सईद से मांगी थी मदद
- न्यूज चैनल CNN न्यूज 18 ने ऑडियो जारी कर किया दावा
- 8 जुलाई 2016 को बुरहान वानी को भारतीय जवानों मुठभेड़ में किया था ढेर
Source : News Nation Bureau